पाकिस्तान की 17 साल की मासूम यूट्यूबर सना का हत्यारा हुआ गिरफ्तार, बताया हत्या करने का क्‍या था मकसद

Sana Yousaf : पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस खबर ने हर किसी को दहला कर रख दिया है. वहीं सना के हत्यारे को पुलिस ने 20 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.

Sana Yousaf : पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस खबर ने हर किसी को दहला कर रख दिया है. वहीं सना के हत्यारे को पुलिस ने 20 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-03T175923.992

17 साल की यूट्यूबर की हुई बेरहमी से हत्या

Youtuber Sana Yusuf Murder: पाकिस्तान की महज 17 साल की TikTok स्टार और यूट्यूबर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. खबरों की माने तो सना यूसुफ को उनके घर में ही घुसकर किसी ने गोली मार दी. गौली इतनी नजदीक से मारी गई कि सना की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि सना महिला अधिकारों और शिक्षा जैसे मुद्दों से जुड़ा कंटेट पोस्ट करती थीं. सना यूसुफ GenZ के बीच काफी पॉपुलर थीं. उनके पास इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग थी.  ऐसे में सोशल मीडिया पर लाखों दिलों की धड़कन रही इस युवा क्रिएटर की हत्या ने पाकिस्तान ही नहीं, पूरे देश के युवाओं को झकझोर कर रख दिया है.   

17 साल की यूट्यूबर की हुई बेरहमी से हत्या

Advertisment

इसी बीच अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वो कौन था जिसने एक उभरते हुए सितारे की जिंदगी ऐसे बेदर्दी से खत्म कर दी? उसका मकसद क्‍या था? तो आइए आपको बताते हैं सना के हत्यारे के बारे में, जिसपर से पाक‍िस्‍तान पुल‍िस ने पर्दा हटाया है. पाक‍िस्‍तान के ARY News की रिपोर्ट के अनुसार, सना यूसुफ का कात‍िल हत्या के 20 घंटे के भीतर पकड़ ल‍िया गया है. उसने हत्‍या की बात भी कबूल कर ली है. 

सना का हत्यारा हुआ 20 घंटे के अंदर गिरफ्तार

बता दें कि सना के हत्यारे का नाम ‘काका’ है, जिसे उमर के नाम से भी जाना जाता है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि उमर सना के जानने वालों में से था और कई बार उनके घर भी आया था. ऐसे में वारदात के दिन भी वह सना के घर उससे मिलने गया था और उसी दौरान उसने सना पर  ‘ बेहद करीब से दो गोलियां सना पर चला दीं और फिर फरार हो गया. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और सना की हत्या के महज 20 घंटे में आरोपी को फैसलाबाद से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के वक्त उमर किसी रिश्तेदार के यहां छिपा बैठा था. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और सना का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. 

उमर ने क्यों की सना की हत्या ?

अधिकारिक बयान में पुलिस ने हत्या को “पर्सनल रिवेंज” बताया है. हालांकि इसकी वजह पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की माने तो उमर, सना की बढ़ती लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर उनके कॉन्टेंट से नाराज था. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि उमर ने सना के साथ दोस्ती का दिखावा किया था, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने उसे मौत के घाट उतार दिया. FIR में सना की मां ने भी कहा है कि उमर को वह पहले से जानती थीं और उसने उस दिन वह सना को जन्मदिन की बधाई देने के बहाने घर आया था.

ये भी पढ़ें- महिला अधिकारों-शिक्षा जैसे मुद्दों पर रील्स बनाने वाली पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर का मर्डर, घर में घुसकर मारी गोली

Pakistani Pakistan YouTuber Murder Pakistani TikTok star YouTuber murder who killed sana yusuf sana yusuf killing motive Youtuber Sana Yusuf
Advertisment