/newsnation/media/media_files/dafraw9OnhO7X2jCRbcH.jpg)
/newsnation/media/media_files/OgiUjCT22tXWFT12WkaF.jpg)
बॉर्डर (Border Movie)
हम सभी भारतियों के लिए बॉर्डर सिर्फ एक फिल्म नहीं ये इमोशन हैं. 1997 में आई इस फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित हैं. फिल्म के गाने आज भी रोंगटे खड़े कर देते हैं. सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना समेत मल्टी स्टारर इस फिल्म आप 15 अगस्त पर जरूर देखें. 10 करोड़ बजट में बनी बॉर्डर ने उस जमाने में 65 करोड़ रुपये कमाए थे.
/newsnation/media/media_files/mu3Ra1kW0C3DsHJ9CidM.jpg)
उरी (Uri Movie)
विक्की कौशल की 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों को खत्म करने का जज्बा देती है. 2019 में रिलीज हुई उरी मात्र 25 करोड़ बजट में बनी थी लेकिन इसने 360 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
/newsnation/media/media_files/Nu9qSJAhwI56wJqeCa31.jpg)
केसरी (Kesari Movie)
अक्षय कुमार की 'केसरी' पंजाब के सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. ये फिल्म आपके रोंगटे खड़ कर देगी. 80 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसे आप इस 15 अगस्त पर जरूर देखें.
/newsnation/media/media_files/3BRWhJpOjRgyAYu6KOyQ.jpg)
राजी (Raazi)
आलिया भट्ट की राजी एक भारतीय जासूस की कहानी है जो पाकिस्तान में शादी करके वहां होने वाली आतंकी गतिविधियों का पता लगाती है. फिल्म ने टोटल 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
/newsnation/media/media_files/gtKOx6PF80mWfIHfbj6G.jpg)
लक्ष्य (Lakshya Movie)
अगर आपने ऋतिक रोशन की 'लक्ष्य' नहीं देखी है तो इस 15 अगस्त पर देख डालिए. 2004 में आई लक्ष्य में शानदार देशभक्ति मुद्दे की कहानी दिखाई गई है. फिल्म का बजट 14 करोड़ रुपये था लेकिन इसने 26 करोड़ कमाकर मेकर्स के होश उड़ा दिए.
/newsnation/media/media_files/X8QTtPBdjByPiKRSwsxa.jpg)
मंगल पांडे (Mangala Pandey movie)
आमिर खान की फिल्म 'मंगल पांडे: द राइजिंग' कमाल की फिल्म है जो आपको देशभक्ति की भावना से भर देगी. फिल्म में 1857 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ मंगल पांडे की लड़ाई दिखाई गई है. इसने भारत में 52 करोड़ रुपये कमाए थी.