logo-image

कंगना के भाई भतीजावाद वाले आरोप को अनुष्का ने किया खारिज, कहा बॉलीवुड में होता है प्रतिभाओं का सम्मान

अनुष्का ने पत्रकारों से कहा, 'पहली बात है कि हर अभिनेता की बॉलीवुड में अपनी यात्रा है। सबसे पहले अगर आप अपने काम में अच्छे हैं तो लोग आपके साथ काम करने में रुचि दिखाएंगे।

Updated on: 16 Mar 2017, 02:40 PM

नई दिल्ली:

अभिनेत्री से निर्माता बनी अनुष्का शर्मा ने कंगना रनौत के उस बयान को सिर से खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को बढ़वा दिया जाता है। अनुष्का ने कहा, 'मुझे बॉलीवुड में कभी भाई-भतीजावाद का सामना नहीं करना पड़ा है जबकि मैं फिल्मी घराने से भी नहीं थी।'

उनका कहना है कि बॉलीवुड में हमेशा प्रतिभा को सराहा जाता है। यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में क्या वह कभी भाई-भतीजावाद का शिकार बनी हैं? इस पर बुधवार को अपनी आनेवाली फिल्म 'फिल्लौरी' की टीम के साथ पहुंची अनुष्का ने पत्रकारों से कहा, 'पहली बात है कि हर अभिनेता की बॉलीवुड में अपनी यात्रा है। सबसे पहले अगर आप अपने काम में अच्छे हैं तो लोग आपके साथ काम करने में रुचि दिखाएंगे।'

'एनएच 10' की अभिनेत्री ने कहा, 'मैं आदित्य चोपड़ा का बहुत सम्मान करती हूं, उन्होंने मुझे लांच किया। रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा और हम सभी फिल्म उद्योग से नहीं थे! इसलिए बाहरी होने के नाते मैंने कभी भाई-भतीजावाद का सामना नहीं किया।'

इससे पहले राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म निर्माता करण जौहर पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। इसके बाद उनके इस बयान ने काफी तूल पकड़ा।

अभिनेत्री फिलहाल अपने निर्माण की दूसरी फिल्म 'फिल्लौरी' 24 मार्च को रिलीज करने के लिए तैयार हैं। यह होम प्रोडक्शन क्लीन स्लेट फिल्मस के बैनर तले बनी है।

फिल्म में उनके अलावा, दिलजीत दोसांज, सूरज शर्मा और मेहरिन पिरजादा जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।