राजकोट, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पूर्व रणजी क्रिकेटर और सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के कोच यूसुफ बांभणिया ने कहा है कि भारतीय टीम सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए यूसुफ बांभणिया ने कहा, भारतीय टीम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम की मानसिक स्थिति अभी उच्च स्तर पर है। पिछले 10 साल से हर फॉर्मेट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम पिछले 10 साल से जिस मनोदशा के साथ खेल रही है, उसकी कोई तुलना नहीं है।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है। मैं भी वहां काउंटी क्रिकेट खेला हूं, इसलिए मुझे पता है कि वहां बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल है। लेकिन जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने सीरीज बल्लेबाजी की है, आप कह सकते हैं कि एक तरह से हमने खेल को अपने नियंत्रण में रखा हुआ है।
यूसुफ ने कहा, हम पहले टेस्ट में हारे थे, लेकिन हमारा प्रदर्शन खराब नहीं था। दूसरे टेस्ट में हमने वापसी की और 336 रन से इंग्लैंड को हराया। विदेशी जमीन पर यह बहुत बड़ी जीत है। तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड ने जो रन बनाया है, वो मौजूदा दौर के हिसाब से बड़ा नहीं है। जसप्रीत बुमराह ने वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी की।
सौराष्ट्र प्रीमियर लीग में खेलने वाले कृणाल करमचंदानी ने कहा, इंग्लैंड के टूर पर गए अधिकांश खिलाड़ी युवा हैं। लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय टीम ने किया है, उसे देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि ये सभी पहली बार गए हैं। पहला टेस्ट हमलोग जीतते-जीतते रह गए। दूसरा टेस्ट हमने जीता। मुझे उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट में हमलोग अच्छा करेंगे। शुभमन गिल बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में अच्छा कर रहे हैं।
--आईएएनएस
पीएके/डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.