Nainital Election Result: नैनीताल सीट से अजय भट्टï जीते, घोषणा बाकी

Nainital Election Result: नैनीताल सीट से अजय भट्टï जीते, घोषणा बाकी

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Nainital  Election Result: नैनीताल सीट से अजय भट्टï जीते, घोषणा बाकी

Nainital Election Result

नैनीताल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत तय हो गई है. ईवीएम की काउंटिंग में वह तीन लाख से अधिक मतों से आगे हैं. इसे लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. समर्थकों ने प्रत्याशी अजय भट्ट को फूलमालाओं से लाद दिया है. भट्ट ने इसे पीएम मोदी की जीत बताया.
हल्द्वानी में 12 और रुद्रपुर में 14 राउंड की काउंटिंग हुई. अब तक मिले परिणाम में नैनीताल सीट से अजय भट्ट को 696041 मत मिले हैं. जबकि, कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत को 409321 मत मिले हैं. बसपा के नवनीत अग्रवाल ने 27500 मत प्राप्त किए हैं. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections 2019 BJP Lok Sabha Elections Ajay Bhatt Nainital
      
Advertisment