Lok Sabha Election 2019 Results: मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव को बढ़त

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे, लेकिन उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था क्योंकि वो आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी जीते थे.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे, लेकिन उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था क्योंकि वो आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी जीते थे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 Results:  मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव को बढ़त

File Pic

लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो चुके हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट 2019 लोकसभा चुनाव की वीआईपी सीटों में से एक सीट है. लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती जारी है. खबर लिखे जाने तक मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार प्रेम सिंह शाक्य से 13130 वोटों से आगे चल रहे हैं. आपको बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को यहां पर वोटिंग हुई थी इस बार सपा के लिए एक बार फिर से मुलायम सिंह यादव मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी की ओर से प्रेम सिंह शाक्य मैदान में हैं.

Advertisment

मैनपुरी लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है 2019 चुनाव के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण सीट है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव जीते थे, लेकिन उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था क्योंकि वो आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी जीते थे. इसके बाद उनके पोते तेज प्रताप यादव ने उपचुनाव में बड़े अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज की थी.

17वीं लोकसभा के गठन के लिए देश में 7 चरणों में मतदान कराया जा रहा है. तीसरे चरण में मंगलवार (23 अप्रैल) को मतदान कराया गया. इसी चरण में मैनपुरी संसदीय सीट भी शामिल है. मतदान को लेकर सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए. मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदाताओं का खासा उत्साह दिखा और यहां पर 57.80 फीसदी मतदान हुआ. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 60.14 फीसदी मतदान हुआ था.

मैनपुरी लोकसभा सीट का इतिहास

साल 1952 से लेकर 1971 तक कांग्रेस के पास थी ये सीट
1977 में जनता पार्टी के खाते में गई सीट
1980 से 84 तक फिर कांग्रेस ने इस सीट पर वापसी की
इसके बाद 1992 से लगातार ये सीट सपा के पास रही है

मैनपुरी लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण
2014 के आंकड़ों के अनुसार मैनपुरी लोकसभा में करीब 16 लाख से अधिक वोटर हैं.
जातीय समीकरण को देखें तो इस सीट पर यादव वोटरों का वर्चस्व है
35 फीसदी मतदाता यादव समुदाय से हैं. 2.5 लाख वोटर शाक्य हैं.

इस बार के लोकसभा चुनाव  (Lok Sabha Election) में देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी मुलायम के गढ़ मैनपुरी में सेंध लगा पाती है या फिर अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे मुलायम सिंह यादव नाबाद लौटेंगे.  इसका फैसला (Lok Sabha Elcetion results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को को पता चल जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ...

HIGHLIGHTS

  • इस लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभाएं हैं
  • जसवंतनगर शिवपाल यादव का विधानसभा क्षेत्र
  • 2017 में सिर्फ भोगांव ही BJP के खाते में गई 

Source : Ravindra Pratap Singh

Election Results mulayam-singh-yadav Tej pratap yadav election results 2019 Chunav Results Mainpuri Lok Sabha Seats Results 2019 Mainpuri Seat Prem Singh Shakya vs Mulayam Singh Yadav
Advertisment