उधमपुर, जम्मू और कश्मीर प्रदेश का एक नगर है. यह उधमपुर जिले का मुख्यालय भी है. यह जम्मू-कश्मीर के 6 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की तरफ से डॉ जितेंद्र सिंह कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह और जेकेएनपीपी ने हर्ष देव सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं साल 2014 की बात करें तो बीजेपी के जितेन्द्र सिंह ने पहले नंबर पर जीत हाासिल की थी. इसी क्रम में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद दूसरे स्थान पर तो जेकेपीडीपी के मोहम्मद अरशद मलिक तीसरे स्थान पर रहे थे.
Source : News Nation Bureau