श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के 6 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. श्रीनगर जम्मू और कश्मीर की राजधानी है. लोकसा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने यहां से अपने उम्मीदवार खालिद जहांगीर को तो वहीं नेशनल कांफ्रेंस ने फारूक अब्दुल्ला को मैदान में उतारा है. साल 2014 की बात करें तो पहले नंबर पर जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के तारिक हमीद कर्रा ने जीत दर्ज की थी. वहीं जेकेएलएन से फारुख अब्दुल्ला दूसरे नंबर पर रहे थे.