हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश के चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है. यहां 1951 में पहला लोकसभा चुनाव हुआ था. इस बार बीजेपी से यहां अनुराग ठाकुर, कांग्रेस से राम लाल ठाकुर और बीएसपी से देश राज को टिकट मिला है. साल 2014 के चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी के अनुराग सिंह ठाकुर ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के राजिंदर सिंह राणा दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं आम आदमी पार्टी के कमल कांत बत्रा तीसरे स्थान पर रहे थे.
Source : News Nation Bureau