अनंतनाग, जम्मू कश्मीर के 6 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार सोफी यूसुफ को मैदान में उतारा है. वहीं जेकेपीडी से महबूबा मुफ्ती मैदान में हैं. वहीं साल 2014 की बात करें तो JKPDP से महबूबा मुफ़्ती पहले नंबर पर रहीं. JKN से मिर्जा महबूब बेग दूसरे नंबर पर रहे.