New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/01/atal-sushma-18.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी और सुषमा स्वराज
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अटल बिहारी वाजपेयी और सुषमा स्वराज
देश के लोकसभा की हाईप्रोफाइल सीटों (High Profile Lok Sabha Seats) में से एक है मध्य प्रदेश की विदिशा सीट. यहां से राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) भी सांसद रह चुके हैं. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) यहां से लगातार 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) जीत चुकीं हैं. यह बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) नहीं लड़ने का फैसला ले चुकीं सुषमा स्वराज के बाद देखना यह होगा कि 2019 के आम चुनाव में (General Election 2019) यहां से बीजेपी किसको मैदान में उतारेगी.
यह भी पढ़ेंः General Election 2019: रावण संहिता बता रही है, कौन बनेगा अगला प्रधानमंत्री
अगर बात करें विदिशा की तो यह मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में से एक है. यह शहर पहले दो नदियों के संगम पर बसा हुआ था, जो कालांतर में दक्षिण की ओर बढ़ता गया. इन प्राचीन नदियों में एक छोटी-सी नदी का नाम वैस है. इसे विदिशा नदी के रूप में भी जाना जाता है.
यह भी पढ़ेंः General Election 2019: सपा के गढ़ बदायूं में आसान नहीं BJP की राह
2011 की जनगणना के मुताबिक विदिशा की जनसंख्या 2489435 है. यहां की 81.39 फीसदी आबादी ग्रामीण और 18.61 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. विदिशा में 18.68 फीसदी लोग अनुसूचित जाति के हैं और 5.84 अनुसूचित जनजाति के हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 में यहां पर कुल 16,34,370 मतदाता थे. इनमें से 7,61,960 महिला मतदाता और 8,72,410 पुरुष मतदाता थे.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 2019 का चुनाव लोकतंत्र और वंशवाद के बीच होगा
यह भी पढ़ेंः Loksabha Elections 2019: वोट डालने के लिए नहीं पड़ेगी पहचान पत्र की जरूरत, अब इन ID से भी डाले जा सकेंगे वोट
Source : DRIGRAJ MADHESHIA