Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के बारे में

2014 में मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी को रामाकांत यादव को हराकर आजमगढ़ के सांसद बने

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के बारे में

मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट हैं. जिसमें आजमगढ़ भी एक लोकसभा सीट है. यहां से 2014 में तत्कालीन सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. 2014 में मुलायम सिंह ने बीजेपी के रामाकांत यादव को हराया था. इस चुनावी साल में मुलायम सिंह यादव ने दो लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. एक मैनपुरी और दुसरी आजमगढ़. मैनपुरी सीट को उन्होंने छोड़ दिया. इसके बाद में हुए उपचुनाव में तेजप्रताप सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. मुलायम सिंह यादव वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए बोले मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सभी सीट जीतेंगे

आजमगढ़ लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास

इस सीट पर 1952 में सबसे पहले लोकसभा चुनाव हुआ था. शुरुआत में इस सीट पर कांग्रेस की जबरदश्त कब्जा था. 1952 से लेकर 1977 तक कांग्रेस ने किसी को टिकने नहीं दिया. 1952 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अलगु राय शास्त्री ने जीत दर्ज की थी. 1957 में कांग्रेस के कालिका सिंह सांसद चुने गए थे. 1962 में कांग्रेस के राम हरख यादव सांसद निर्वाचित हुए थे. 1967 में कांग्रेस के चंद्रजीत यादव सांसद बने थे. 1971 में कांग्रेस के चंद्रजीत यादव जीत दर्ज की थी. 1977 में जनता पार्टी के राम नरेश यादव ने खाता खोला था. 1978 उपचुनाव में मोहसिना किदवाई ने कांग्रेस को फिर से वापसी करवाई.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के बारे में

1980 में जनता पार्टी (सेक्यूलर) चंद्रजीत यादव ने जीत दर्ज की थी. 1984 में संतोष सिंह फिर से कांग्रेस को जिताया. 1989 में बुहजन समाज पार्टी राम कृष्ण यादव ने खाता खोला. 1991 में जनता दल के चंद्रजीत यादव सांसद बने. 1996 में समाजवादी पार्टी के रामाकांत यादव सांसद निर्वाचित हुए. 1998 में बहुजन समाज पार्टी के अकबर अहमद सांसद चुने गए. 1999 में समाजवादी पार्टी के रामाकांत यादव ने जीत दर्ज की थी. 2004 में रामाकांत यादव बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए और बसपा को जीत दिलाई. 2008 के उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी अकबर अहमद ने जीत दर्ज की थी. 2009 में रामाकांत यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और बीजेपी को जीत दिलाई. 2014 में समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के रामाकांत यादव को हराकर आजमगढ़ का सांसद बने. 

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 प्रियंका इतना काम न करें कि पार्टी से निकाल दे राहुल : स्वामी प्रसाद मौर्या

आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतगर्त आने वाली विधानसभा सीट

आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतगर्त 5 विधानसभा सीट हैं. गोपालपुर, सागरी, मुबारकपुर, आजमगढ़ और मेहनगर

आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाता

2014 के लोकसभा चुनाव के अनुसार आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाता 7 लाख 3 हजार 121 थी.

Source : News Nation Bureau

mulayam singh lok sabha election 2019 Lok Sabha Election 2019 In Uttar Pradesh lok sabha election 2019 date lok sabha election 2019 schedule lok sabha election 2019 eastern uttar pradesh ajamgarh
      
Advertisment