Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं महेश गिरी के संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के बारे में

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के महेश गिरी ने आम आदमी पार्टी को भारी मतों से हराया था, इससे पहले कांग्रेस के संदीप दीक्षित लगातार दो बार सांसद चुने गए

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के महेश गिरी ने आम आदमी पार्टी को भारी मतों से हराया था, इससे पहले कांग्रेस के संदीप दीक्षित लगातार दो बार सांसद चुने गए

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं महेश गिरी के संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के बारे में

पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी (फाइल फोटो)

दिल्ली में लोकसभा (lok sabha election) की कुल 7 सीट हैं. जिसमें पूर्वी दिल्ली भी एक लोकसभा सीट (lok sabha seat) है. यहां से वर्तमान सांसद बीजेपी (bjp) के महेश गिरी (mahesh giri) हैं. हालांकि पहला लोकसभा चुनाव (lok sabha election) यहां से भारतीय जनसंघ (bhartiya jansangh) ने जीता था. यह सीट शुरू में कांग्रेस (congress) का गढ़ हुआ करती थी. कुछ वर्षों बाद इस सीट पर भाजपा (bjp) ने वापसी की. 2014 के चुनाव में बीजेपी के महेश गिरी ने आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के उम्मीदवार को पटखनी दी थी. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास

Advertisment

1967 में यहां पहली बार चुनाव हुआ था. इस साल भारतीय जनसंघ के एच देवगन ने जीत दर्ज की थी. 1971 में कांग्रेस ने खाता खोला. कांग्रेस के एचकेएल भगत ने बाजी मारी. 1977 में भारतीय लोकदल के किशोरी लाल सांसद निर्वाचित हुए थे. 1980 में कांग्रेस के एचकेएल भगत ने जीत दर्ज की थी. वे लगातार तीन बार सांसद चुने गए. 1984 और 1989 में उनका ही बोलबाला रहा.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की संसदीय क्षेत्र कन्नौज के बारे में

1991 में यहां भाजपा का खाता खुलता है. बीजेपी के बीएल शर्मा सांसद बने. 1996 में भी उन्होंने ही जीत दर्ज की. वे लगातार दो बार सांसद चुने गए. 1998 और 1999 में बीजेपी के लाल बिहारी तिवारी यहां से सांसद चुने गए. 1991 से लेकर 2004 तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा. 2004 में कांग्रेस की फिर से वापसी होती है. संदीप दीक्षित सांसद चुने गए. वो लगातार दो बार सांसद रहे. 2004 और 2009 में. 2014 के चुनाव में महेश गिरी ने फिर से बीजेपी की वापसी कराई. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को पटखनी देते हुए कमल खिलाया.

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट में कुल मतदाता

पूर्वी लोकसभा सीट में कुल मतदाता 19 लाख 70 हजार 1 सौ 18 हैं. जिसमें पुरुषों की संख्या 10 लाख 94 हजार 3 सौ 62 हैं और महिलाओं की संख्या 8 लाख 75 हजार 6 सौ 56 हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदाता 18 लाख 29 हजार 1 सौ 77 हैं. 11 लाख 96 हजार 3 सौ 36 मतदाताओं ने वोट किया था.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी कन्नौज सांसद डिंपल यादव के बारे में एक नजर

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 लोकसभा सीट हैं. जिसमें कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, शाहदरा, जंगपुरा हैं.

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 Lok Sabha Election 2019 Delhi Lok Sabha Election 2019 Date Schedule Lok Sabha Election 2019 Delhi Candidates
Advertisment