दक्षिण दिल्ली (South Delhi) संसदीय क्षेत्र दिग्गजों का साक्षी है. बीजेपी की सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj), दिवंगत मदन लाल खुराना, विजय कुमार मल्होत्रा और पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह (manmohan Singh) यहां राजनीति के झंडे गाड़ चुके हैं. 2019 लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections Results 2019) में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के सामने आप औऱ कांग्रेस (Congress) दोनों ने ही अपेक्षाकृत कम अनुभवी प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस ने मुक्केबाद बिजेंद्र सिंह (Vijender Singh) को टिकट दिया है, तो आप ने राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को उतारा है. बिजेंद्र सिंह ने हालांकि नामांकन भरने के साथ ही कई गर्मागर्म बयान दिए, लेकिन लगता नहीं है कि आलंपिक पदक विजेता की खेलों से जुड़ी लोकप्रियता कांग्रेस वोटों में तब्दील कर सकेगी. राघव चड्ढा की छवि युवा औऱ शालीन राजनेता की है. संभवतः अपनी इसी छवि के कारण ही एग्जिट पोल (Election Results 2019) में उन्हें दूसरे नंबर पर रखा गया है. यानी बीजेपी को सीधी चुनौती उन्हीं से मिल रही है. कांग्रेस के बिजेंद्र तीसरे नंबर पर हैं.
इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान (Election Results 2019) मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ.