हिमाचल प्रदेश में चारों संसदीय सीटों पर बीजेपी बड़ी जीत की ओर है. अब तक मतगणना के कई राउंड पूरे हो चुके हैं. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को बढ़त मिल रही है. कांग्रेस के राम लाल ठाकुर दूसरे नंबर पर वहीं बीएसपी के देश राज तीसरे नंबर पर हैं.
इस बीच, केंद्र में बहुमत की ओर बीजेपी बढ़ रही है. केंद्र सरकार में अनुराग को मंत्रिपद की उम्मीद बढ़ी गई है. अनुराग ठाकुर हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के पुत्र हैं. गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अनुराग को बड़ा नेता बनाने का दावा बिलासपुर जनसभा में करके गए हैं.
Source : News Nation Bureau