New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/23/45-asaduddin-owaisi-5-47.jpg)
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
हैदराबाद लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा के डॉक्टर भगवंत राव चुनौती दे रहे हैं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति के कैंडिडेट भी चुनाव लड़े थे. मगर वे 50,000 वोट भी नहीं पा सके थे. साल 2014 में ओवैसी ने इस सीट से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी के डॉ. भगवंत राव को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.
Advertisment
नतीजे:
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM- आगे
डॉक्टर भगवंत राव, बीजेपी- पीछे
बढ़त : 85,000
हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटें हैं. इसमें मलकपेट, कारवां गोशमहल, चारमीनार, चंद्रयान गुट्टा, याकूतपुरा और बहादुरपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें से 6 सीटें AIMIM के पास हैं. एक सीट बीजेपी के पास है.
Source : News Nation Bureau