Mumbai South: कांग्रेस ने मिलिंद देवड़ा फिर हारे, चौथे स्‍थान पर रहा NOTA

मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट (Mumbai South Loksabha Seat) पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी और शिवसेना में था.

मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट (Mumbai South Loksabha Seat) पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी और शिवसेना में था.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Mumbai South: कांग्रेस ने मिलिंद देवड़ा फिर हारे, चौथे स्‍थान पर रहा NOTA

मिलिंद देवड़ा

मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट (Mumbai South Loksabha Seat) पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी और शिवसेना में था. कांग्रेस ने मिलिंद देवड़ा पर फिर से उम्मीद जताई थी लेकिन मिलिंद देवड़ा ने अपनी पार्टी को नाउम्‍मीद कर दिया. कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा इस सीट से सांसद रहने के साथ केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. साल 2014 के चुनाव की 'मोदी लहर' में मिलिंद अपनी सीट नहीं बचा पाए थे. मिलिंद को शिवसेना के अरविंद सावंत ने हराया था. इस बार भी वो उनसे पार नहीं पाए. तीसरे स्‍थान पर वंचित बहुजन अघाड़ी के डॉ. अनिल कुमार रहे और चौथे स्‍थान पर नोटा रहा. NOTA में यहा कुल 15115 वोट पड़े.

Advertisment
क्रम संख्‍याउम्‍मीदवारदल का नामकुल मत% मत
1अरविंद गणपत सावंतशिवसेना42193752.64
2देवड़ा मिलिंद मुरलीइंडियन नेशनल कांग्रेस32187040.15
3डॉ. अनिल कुमारवंचित बहुजन अघाडी303483.79
4NOTAइनमें से कोई नहीं151151.89
5गौतम सुरेशकुमार मिस्त्रीलालबहुजन समाज पार्टी43290.54
6साई श्रीवास्तवनिर्दलीय16710.21
7इरफान शेखअम्‍बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया13910.17
8शहीबाज रठोरजय महा भारत पार्टी13470.17
9शंकर सोनवणेनिर्दलीय8790.11
10ॲड. रामचंद्र एन. कच्छवेक्रान्तिकारी जयहिन्द सेना7370.09
11अब्बास .अेफ. छत्रीवालाजन अधिकार पार्टी5280.07
12ॲड. साहिल ल. शाहभारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी5140.06
13हमीर कालीदास विंजुडाबहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी4960.06
14राजेश बी. दयालनिर्दलीय4490.06
Total801611

Source : News Nation Bureau

Milind Murli Deora Announcement Leadingtrailing Ca lok sabha election 2019 result Arvind Ganpat Sawant Election Results 2019 Live Updates: Get Here Lok Sabha Chunav Results Live Coverage on Counting of Votes NOTA Mumbai South Election Results
Advertisment