प्रिया दत्‍त पर भारी पड़ीं पूनम महाजन, 4,86,672 वोट पाकर दर्ज की शानदार जीत

लोकसभा चुनाव 2019 की VIP सीटों में से एक मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर कांग्रेस की प्रिया दत्‍त और बीजेपी प्रत्‍याशी पूनम महाजन के बीच कड़ा मुकाबला था.

लोकसभा चुनाव 2019 की VIP सीटों में से एक मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर कांग्रेस की प्रिया दत्‍त और बीजेपी प्रत्‍याशी पूनम महाजन के बीच कड़ा मुकाबला था.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
प्रिया दत्‍त पर भारी पड़ीं पूनम महाजन, 4,86,672 वोट पाकर दर्ज की शानदार जीत

पूनम महाजन

लोकसभा चुनाव 2019 की VIP सीटों में से एक मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर कांग्रेस की प्रिया दत्‍त और बीजेपी प्रत्‍याशी पूनम महाजन के बीच कड़ा मुकाबला था. पूनम महाजन को कुल पड़े वोटों में से 53.97 फीसद मत मिले और उन्‍होंने प्रिया दत्‍त को करीब सवा लाख वोटों से हराया . पूनम महाजन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की बेटी हैं और उनकी हत्‍या हो चुकी है. यहां चौथे चरण में वोट डाले गए थे. पिछले चुनाव में भी प्रिया दत्‍त को शिकस्‍त मिली थी.

Advertisment
क्रम संख्याउम्‍मीदवारदलकुल मत% मत
1पूनम महाजनभारतीय जनता पार्टी48667253.97
2दत्त प्रिया सुनीलइंडियन नेशनल कांग्रेस35666739.55
3अब्दुर रेहमान अंजारियावंचित बहुजन अघाडी337033.74
4NOTAइनमें से कोई नहीं106691.18
5इम्रान मुस्तफा खानबहुजन समाज पार्टी41950.47
6मोहम्मद याहीया सिद्धीकीनिर्दलीय10730.12
7सुंदर बाबुराव पाडमुखनिर्दलीय9890.11
8जॉय नागेश भोसलेनिर्दलीय9420.1
9नुरुद्दीन आफताब आजीमुद्दीन सैय्यदनिर्दलीय8580.1
10स्नेहा (सागर) निवृत्ती काळेनिर्दलीय7590.08
11मोहम्मद मेहमुद सय्य्यद शाहऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट7220.08
12मोहोम्मद मोबीन शेख (आजमी)पीस पार्टी6710.07
13कुर्बान शहादत हुसैनराष्‍ट्रीय उलेमा काउंसिल6130.07
14अंकुश रामचंद्र कारंडेनिर्दलीय5350.06
15अ‍ॅड. वंश बहादूर सभाजीत यादवनिर्दलीय4970.06
16मिलिंद (आन्ना) कांबळेभारत जन आधार पार्टी4880.05
17अक्षय कचरू सानपनिर्दलीय4540.05
18अ‍ॅड. फिरोज अ. शेखजन अधिकार पार्टी4110.05
19हर्षवर्धन रामसुरेश पाण्डेयनिर्दलीय3210.04
20राजेश नंदलाल भावसारभारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी2840.03
21मेहेदी इक्बाल हसन सय्यदअम्बेडकर नेशनल कांग्रेस2610.03

Source : News Nation Bureau

Chunav Results lok sabha election result 2019 election results 2019 Mumbai North Central Poonam Mahajan
Advertisment