नागपुर में लगातार दूसरी बार लहराया केसरिया, नितिन गडकरी की शानदार जीत

नागपुर लोकसभा सीट से पहली बार साल 2014 में लोकसभा चुनाव में गडकरी ने जीत हासिल की.

नागपुर लोकसभा सीट से पहली बार साल 2014 में लोकसभा चुनाव में गडकरी ने जीत हासिल की.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
नागपुर में लगातार दूसरी बार लहराया केसरिया, नितिन गडकरी की शानदार जीत

नितिन गडकरी

नागपुर लोकसभा सीट (Nagpur Lok Sabha Seat) से केंद्रीय परिवहन, जहाजरानी व सिंचाई मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शानदार जीत दर्ज की है. गडकरी ने कांग्रेस के नाना पटोले को 2 लाख से भी ज्‍यादा वोटों ने मात दी. नागपुर लोकसभा सीट से पहली बार साल 2014 में लोकसभा चुनाव में गडकरी ने जीत हासिल की. तब उन्‍होंने चार बार सांसद रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार को पटखनी दी थी. वह साल 2014 में बीजेपी के टिकट पर नागपुर से चुनाव जीतने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता थे.

Advertisment
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामकुल मत% मत
1नितीन जयराम गडकरीबीजेपी66022155.67
2नाना पटोलेकांग्रेस44421237.45
3मोहम्मद जमालबहुजन समाज पार्टी317252.67
4मनोहर उर्फ सागर पुंडलीकराव डबरासेवंचित बहुजन अघाडी261282.2
5NOTAइनमें से कोई नहीं45780.39
6ॲड. (डॉ.) माने सुरेशबहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी34120.29
7श्रीधर नारायण साळवेराष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी21210.18
8साहिल बालचंद तुरकरभारतीय मानवाधिकार फेडरल पार्टी20030.17
9उदय रामभाऊजी बोरकरनिर्दलीय13220.11
10अ‍ॅड. विजया दिलीप बागडेअम्‍बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया11820.1
11गोपालकुमार गनेशु कश्यपछत्‍तीसगढ़ स्‍वाभिमान मंच11690.1
12डॉ. विनोद काशीराम बडोलेअखिल भारतीय सर्वधर्म समाज पार्टी7350.06
13अली अशफाक अहमदबहुजन मुक्ति पार्टी7240.06
14असीम अलीमाइनोरिटीज डेमोक्रेटिक पार्टी6730.06
15सचिन जागोराव पाटीलनिर्दलीय6330.05
16रुबेन डॉमनीक फ्रांसीसनिर्दलीय6080.05
17विठ्ठल नानाजी गायकवाडहम भारतीय पार्टी4820.04
18वनिता जितेंद्र राऊतअखिल भारतीय मानवता पक्ष4800.04
19सुनिल सुर्यभान कवाडेनिर्दलीय4170.04
20डॉ. मनीषा बांगरपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)4000.03
21प्रफुल्ल माणिकचंद भांगेनिर्दलीय3590.03
22मनोज कोठुजी बावणेनिर्दलीय3310.03
23अ‍ॅड. उल्हास शालिकराम दुपारेनिर्दलीय2990.03
24कॉम्रेड योगेश कृष्णराव ठाकरेकम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) रेड स्टार2810.02
25दिक्षीता आनंद टेंभुर्णेदेश जनहित पार्टी2730.02
26सिद्धार्थ आसाराम कुर्वेनिर्दलीय2470.02
27सतिश विठ्ठल निखारनिर्दलीय2370.02
28दिपक लक्ष्मणराव मस्केनिर्दलीय2350.02
29सचिन हरीदास सोमकुंवरनिर्दलीय2270.02
30कार्तिक गेंदलाल डोकेनिर्दलीय1810.02
31प्रभाकर कृष्णाजी सातपैसेनिर्दलीय1560.01
Total1186051

विकास पुरुष की छवि ने किया कमाल

इस चुनाव में गडकरी अपनी विकास पुरुष वाली छवि के सहारे चुनाव मैदान में थे. बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके गडकरी अपनी इस छवि का लोहा तो साल 1995 से 1999 के बीच महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री रहते हुए मनवा चुके थे. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे, बांद्रा-वर्ली सी लिंक एवं अत्यंत कम अवधि में मुंबई जैसे व्यस्त महानगर में बने 55 फ्लाईओवरों को उन्हीं का करिश्मा माना जाता है. यही नहीं नागपुर में हाल ही में शुरू हुए मेट्रो का काम हों, सीमेंट से बनी सड़कें, या दूसरी विकास परियोजनाएं, पिछले पांच वर्ष में हुए काम उन्‍होंने लोगों के बीच गिनाए.

बाहरी होने का खामियाजा
नागपुर के लोगों के लिए नाना पटोले बाहरी उम्मीदवार थे, उनके हारने की एक वजह यह भी है. पिछला लोकसभा चुनाव उन्होंने विदर्भ की गोंदिया-भंडारा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीता था. फिर तीन साल बीजेपी के सांसद रहने के बाद असंतुष्ट होकर संसद की सदस्यता के साथ बीजेपी से इस्‍तीफा दे दिया था. सियासी करियर के शुरुआती दिनों में दो बार कांग्रेस के विधायक रहे पटोले फिर से कांग्रेस में लौट गए थे. वहीं गडकरी से पिछला चुनाव हारने वाले कांग्रेस के विलास मुत्तेमवार चुनावी मैदान से बाहर रहते हुए पटोले का समर्थन कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Nagpur Lok Sabha Election 2019 Result Election Highlights and more Announcement Leading/Trailing Candidates Election Results 2019 Live Updates: Get Here Lok Sabha Chunav Results Live Coverage on Counting of Votes Election Results
Advertisment