Dumka: बीजेपी के सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन को दी मात, जानें पूर्व मुख्यमंत्री कितने वोट से हारे

दुमका संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के सुनील सोरेन, जेएमएम के शिबू सोरेन और सीपीआई सेनापति मुर्मु को हरा दिया है. सुनील सोरेन को 484923 वोट मिले जबकि शिबू शोरेन को 437333 वोटों से संतोष करना पड़ा. शिबू झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Dumka: बीजेपी के सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन को दी मात, जानें पूर्व मुख्यमंत्री कितने वोट से हारे

Dumka: JMM के शिबू सोरेन जीतेंगे या बीजेपी के सुनील सोरेन मारेंगे बाजी

दुमका संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के सुनील सोरेन, जेएमएम के शिबू सोरेन और सीपीआई सेनापति मुर्मु को हरा दिया है. सुनील सोरेन को 484923 वोट मिले जबकि शिबू शोरेन को 437333 वोटों से संतोष करना पड़ा. शिबू झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. दुमका में इस बार 71.10 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisment

दुमका सीट जेएमएम का गढ़ कहा जाता है. यहां से शिबू सोरने जीतते आए हैं. साल 2014 में शिबू सोरेन ने सुनील सोरेन को हराया था. शिबू सोरेन को 335,815 वोट और सुनील सोरेन को 296,785 वोट मिले थे.

दुमका सीट पर जनता फिर से किस पर जताएगी भरोसा पढ़ते रहिए हर अपडेट यहां...Live Updates-

Source : News Nation Bureau

dumka constituency lok sabha election 2019 Shibu Soren Jharkhand sunil soren
      
Advertisment