दुमका संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के सुनील सोरेन, जेएमएम के शिबू सोरेन और सीपीआई सेनापति मुर्मु को हरा दिया है. सुनील सोरेन को 484923 वोट मिले जबकि शिबू शोरेन को 437333 वोटों से संतोष करना पड़ा. शिबू झारखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. दुमका में इस बार 71.10 प्रतिशत मतदान हुआ.
दुमका सीट जेएमएम का गढ़ कहा जाता है. यहां से शिबू सोरने जीतते आए हैं. साल 2014 में शिबू सोरेन ने सुनील सोरेन को हराया था. शिबू सोरेन को 335,815 वोट और सुनील सोरेन को 296,785 वोट मिले थे.
दुमका सीट पर जनता फिर से किस पर जताएगी भरोसा पढ़ते रहिए हर अपडेट यहां...Live Updates-
Source : News Nation Bureau