Jamui: चिराग पासवान ने दर्ज की दूसरी बार जीत, इन उम्मीदवारों की दो मात

बिहार के जमुई में पहले चरण (11 अप्रैल) को वोटिंग हुई थी. जमुई लोकसभा सीट (jamui lok sabha seat) पर मुख्य मुकाबला एलजेपी के चिराग पासवान (chirag paswan) और आरएलएसपी बुद्धदेव चौधरी(Budhdev Chaudhary) के साथ है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Jamui: चिराग पासवान ने दर्ज की दूसरी बार जीत, इन उम्मीदवारों की दो मात

चिराग पासवान ने दर्ज की जीत

बिहार के जमुई में पहले चरण (11 अप्रैल) को वोटिंग हुई थी. जमुई लोकसभा सीट (jamui lok sabha seat) पर मुख्य मुकाबला एलजेपी के चिराग पासवान (chirag paswan) और आरएलएसपी बुद्धदेव चौधरी(Budhdev Chaudhary) के साथ था.लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता चिराग पासवान ने बिहार की जमुई लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. उन्होंने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के भूदेव चौधरी को 2,41,049 वोटों से हराया.

Advertisment

साल 2014 में, बिहार राज्य में, जमुई लोकसभा क्षेत्र से चिराग पासवान का निर्वाचन हुआ. उन्हें 285354 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी सुधांशु शेखर भास्कर को 85947 वोटों से हराया. 2014 में कुल 50.01 प्रतिशत वोट पड़े थे. वहीं इस बार 54 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछली बार से 4 प्रतिशत ज्यादा है. 

Source : News Nation Bureau

Bihar Assembly Election Results 2019 indradev das budhdev chaudhary bihar lok sabha chunav results 2019 jamui Chirag Paswan
      
Advertisment