Advertisment

Lok Sabha Election 2019 : पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी के बारे में एक नजर

महेश गिरी साधु से सियासत तक का सफर तय किया है, 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को हरा दिया

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2019 : पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी के बारे में एक नजर

महेश गिरी (फाइल फोटो)

Advertisment

पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी शुरू में साधु थे. 17 साल की आयु में घर छोड़ दिया था. महेश गिरी का जन्म ब्राह्मण परिवार नासिक में हुआ था. उनके अनुसार उन्होंने तीन साल हिमालय पर बिताए. इसके बाद वह गुजरात चले गए. 25 साल की उम्र में महेश ग‌िरी गुजरात में श्री दत्तात्रेय पीठ के अध्यक्ष बन गए. इसके बाद उनकी मुलाकात आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से हुई. श्री श्री महेश गिरि से काफी प्रभावित हुए. 2002 में श्री श्री ने महेश गिरि से आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान से जुड़ने का निवेदन किया. महेश गिरी ने पीठाधीश का पद त्यागकर वह आर्ट आफ लिविंग के साथ जुड़ गए. कुछ दिनों के बाद महेश गिरि आर्ट्स ऑफ लिविंग से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद भाजपा के साथ जुड़ गए. महेश गिरी 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. इससे पहले इस सीट पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित सांसद थे.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं महेश गिरी के संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के बारे में

1967 में पूर्वी दिल्ली पहली बार चुनाव हुआ था. इस साल भारतीय जनसंघ के एच देवगन ने जीत दर्ज की थी. 1971 में कांग्रेस ने खाता खोला. कांग्रेस के एचकेएल भगत ने बाजी मारी. 1977 में भारतीय लोकदल के किशोरी लाल सांसद निर्वाचित हुए थे. 1980 में कांग्रेस के एचकेएल भगत ने जीत दर्ज की थी. वे लगातार तीन बार सांसद चुने गए. 1984 और 1989 में उनका ही बोलबाला रहा. 1991 में यहां भाजपा का खाता खुलता है. बीजेपी के बीएल शर्मा सांसद बने. 1996 में भी उन्होंने ही जीत दर्ज की. वे लगातार दो बार सांसद चुने गए. 1998 और 1999 में बीजेपी के लाल बिहारी तिवारी यहां से सांसद चुने गए. 1991 से लेकर 2004 तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा.

2004 में कांग्रेस की फिर से वापसी होती है. संदीप दीक्षित सांसद चुने गए. वो लगातार दो बार सांसद रहे. 2004 और 2009 में. 2014 के चुनाव में महेश गिरी ने फिर से बीजेपी की वापसी कराई. इससे पहले सब ये कह रहे थे कि क्या महेश गिरी बीजेपी को जीत दिला पाएगा. उस वक्त दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही थी. इसके बावजूद महेश गिरी पार्टी की उम्मीद पर बिल्कुल खरा उतरा और सांसद निर्वाचित हुए.

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : आइए जानते हैं मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी के बारे में

पूर्वी लोकसभा सीट में कुल मतदाता 19 लाख 70 हजार 1 सौ 18 हैं. जिसमें पुरुषों की संख्या 10 लाख 94 हजार 3 सौ 62 हैं और महिलाओं की संख्या 8 लाख 75 हजार 6 सौ 56 हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल मतदाता 18 लाख 29 हजार 1 सौ 77 हैं. 11 लाख 96 हजार 3 सौ 36 मतदाताओं ने वोट किया था.

Source : News Nation Bureau

lok sabha election 2019 Lok Sabha Election 2019 Delhi Lok Sabha Election 2019 Delhi Candidates Lok Sabha Election 2019 Date Schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment