logo-image

sonipat Loksabha Elections : लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, भूपेंद्र हारे!

इस बार के लोकसभा चुनाव में क्‍या दूसरी बार कमल खिलेगा. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ.

Updated on: 24 May 2019, 03:56 PM

नई दिल्ली.:

Results Loksabha Elections 2019 Live Update. बीजेपी (BJP) का पूरा जोर येन केन प्रकारेण हरियाणा (Haryana) में किसी तरह हुड्डा बाप-बेटे की जोड़ी को हराना है. यहां से भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupender Singh Hooda) मैदान में हैं. अगले कुछ महीनों में ही हरियाणा में विधानसभा (Assembly Elections) चुनाव होने हैं, तो बीजेपी का जोर लोकसभा चुनाव में हुड़्डा परिवार को चोट देकर राज्य की राजनीति में उथल-पुथल करना है. इस कड़ी में बीजेपी ने अपने निवर्तमान सांसद आरसी कौशिक (Ramesh Chander Kaushik) को ही दोबारा मैदान में उतारा है. बीजेपी और कांग्रेस (Congress) अपना-अपना दम लगाए हुए हैं. एक लिहाज से लोकसभा परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल (Semi Final) करार दिए जा सकते हैं. इनेलो और आप भी मैदान में है, लेकिन थोड़ी-बहुत चर्चा इनेलो के पद्म सिंह दाहिया की ही हो रही है.

इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान (Election Results 2019) मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

अंतर बढ़ा भूपेंद्र हुु्ुड्डा का

एक लाख से अधिक वोटों से पिछड़ने के साथ अब भूपेंद्र हुड्डा के लिए इस अंतर को कम कर पाना आसान नहीं है. यानी यह सीट हुड्डा परिवार के हाथों से जा रही है. 

calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पीछे

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पीछे चल रहे हैं. 

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

कांग्रेस आगे

8.57 कांग्रेस शुरुआती रुझानों में आगे चल रही है.

calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

गुरुवार सुबह 8 बजते ही मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई है. इस बार 16 लाख पोस्टल वोट डाले गए हैं. 

calenderIcon 07:10 (IST)
shareIcon

समझें मतगणना की शब्दावली

पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए है. 23 मई यानी गुरुवार को वोटों की गिनती शुरू होगी और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार. अगर आपने कभी मतगणना नहीं देखी हो और स्‍ट्रांग रूम, काउंटिंग सेंटर, ऑब्जर्वर, पोस्टल बैलट जैसे शब्‍दों से ज्‍यादा परिचित नहीं हैं तो आइए समझे मतगणना की पूरी प्रक्रिया.