Advertisment

Nagpur: लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, नितिन गडकरी जीत की ओर

गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से पहली बार 2014 में लोकसभा चुनाव जीते थे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Nagpur: लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, नितिन गडकरी जीत की ओर

Lok Sabha Election results 2019 nagpur

Advertisment

आरएसएस का मुख्यालय होने के साथ ही एक हैवीवेट बीजेपी की शख्सियत भी यहां की खास पहचान है 'नितिन जयराम गडकरी' जो यहां से बीजेपी सांसद हैं और केंद्र में अहम मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. इस बार गडकरी फिर से चुनावी समर में हैं. गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से पहली बार 2014 में लोकसभा चुनाव जीते थे. गडकरी ने उस चुनाव में चार बार के सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार को चुनाव में पटखनी दी थी, इस बार के उनके मुकाबले में  कांग्रेस की ओर से नाना पटोले मैदान में हैं.  

इस बार के लोकसभा चुनाव में क्‍या दूसरी बार कमल खलाएंगे. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ..

Source : News Nation Bureau

Chunav Results election results 2019 Election Results election results nagpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment