logo-image

Nagpur: लोक सभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, नितिन गडकरी जीत की ओर

गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से पहली बार 2014 में लोकसभा चुनाव जीते थे.

Updated on: 23 May 2019, 09:31 AM

नई दिल्‍ली:

आरएसएस का मुख्यालय होने के साथ ही एक हैवीवेट बीजेपी की शख्सियत भी यहां की खास पहचान है 'नितिन जयराम गडकरी' जो यहां से बीजेपी सांसद हैं और केंद्र में अहम मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. इस बार गडकरी फिर से चुनावी समर में हैं. गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से पहली बार 2014 में लोकसभा चुनाव जीते थे. गडकरी ने उस चुनाव में चार बार के सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विलास मुत्तेमवार को चुनाव में पटखनी दी थी, इस बार के उनके मुकाबले में  कांग्रेस की ओर से नाना पटोले मैदान में हैं.  

इस बार के लोकसभा चुनाव में क्‍या दूसरी बार कमल खलाएंगे. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ..

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

नितिन गडकरी जीत की ओर


































महाराष्ट-नागपुर
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 नाना पटोले इंडियन नेशनल कांग्रेस 266431 0 266431 39.11
2 नितीन जयराम गडकरी भारतीय जनता पार्टी 367563 0 367563 53.96
3 मोहम्मद जमाल बहुजन समाज पार्टी 18535 0 18535 2.72
calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

नितिन जयराम गडकरी करीब 55 हजार वोटों से आगे

नितिन जयराम गडकरी बीजेपी 145727
नाना पटोले कांग्रेस 90330

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

नितिन गडकरी आगे













नितीन जयराम गडकरी बीजेपी 51409
नाना पटोले, कांग्रेस 33887  
calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

नागपुर लोकसभा राउंड 1

नितीन गडकरी 8104


नाना पटोले 4128


नितीन गडकरी 3977 वोटों से आगे..

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

शुरुआती रुझानों में गडकरी आगे

इस बार के लोकसभा चुनाव में क्‍या दूसरी बार कमल खलाएंगे. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) आज हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू होए. अभी बीजेपी उम्‍मीदवार नितिन गडकरी आगे चल रहे हैं.