logo-image

Mumbai South: लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, शिवसेना के अरविंद सावंत 1 लाख वोट से आगे, मिलिंद देवड़ा की हार तय

साल 2014 के चुनाव की 'मोदी लहर' में मिलिंद अपनी सीट नहीं बचा पाए थे. मिलिंद को शिवसेना के अरविंद सावंत ने हराया था.

Updated on: 23 May 2019, 06:18 AM

नई दिल्‍ली:

मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट (Mumbai South Loksabha Seat) पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी और शिवसेना में देखने है. कांग्रेस पार्टी ने मिलिंद देवड़ा पर फिर से उम्मीद जताई थी और बात अगर शिवसेना की करें तो पार्टी ने 2014 में जीत का परचम फहराने वाले सांसद अरविंद सावंत को फिर से लोकसभा के इस चुनावी समर में उतारा था. कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा कांग्रेस के पूर्व राजनेता हैं और पहले भी इस सीट से सांसद रहने के साथ केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. साल 2014 के चुनाव की 'मोदी लहर' में मिलिंद अपनी सीट नहीं बचा पाए थे. मिलिंद को शिवसेना के अरविंद सावंत ने हराया था.

इस बार के लोकसभा चुनाव में क्‍या मिलिंद अपनी हार का बदला ले पाएंगे या एक बार फिर सांवत देंगे मात. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ..

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

मिलिंद देवड़ा की हार तय











































महाराष्ट-मुम्बई दक्षिण
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अरविंद गणपत सावंत शिवसेना 415168 1407 416575 52.61
2 गौतम सुरेशकुमार मिस्त्रीलाल बहुजन समाज पार्टी 4271 9 4280 0.54
3 देवरा मिलींंद मुरली इंडियन नेशनल कांग्रेस 317586 508 318094 40.17
4 डॉ. अनिल कुमार वंचित बहुजन अघाडी 29953 135 30088 3.8
calenderIcon 16:31 (IST)
shareIcon

शिवसेना के अरविंद सावंत 1 लाख वोट से आगे


































महाराष्ट-मुम्बई दक्षिण
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अरविंद गणपत सावंत शिवसेना 410506 1407 411913 52.58
2 गौतम सुरेशकुमार मिस्त्रीलाल बहुजन समाज पार्टी 4147 9 4156 0.53
3 मिलिंद देवड़ा  इंडियन नेशनल कांग्रेस 314540 508 315048 40.22
calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

मिलिंद देवड़ा पीछे चल रहे हैं


































महाराष्ट-मुम्बई दक्षिण
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अरविंद गणपत सावंत एसएचएस 189437 0 189437 53.17
2 गौतम सुरेशकुमार मिस्त्रीलाल बीएसपी 1696 0 1696 0.48
3 मिलिंद देवड़ा  कांग्रेस 141935 0 141935 39.84
calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

अरविंद सावंत आगे, मिलिंद देवड़ा पीछे


































महाराष्ट-मुम्बई दक्षिण
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अरविंद गणपत सावंत एसएचएस 109298 0 109298 55.08
2 गौतम सुरेशकुमार मिस्त्रीलाल बीएसपी 1003 0 1003 0.51
3 देवरा मिलींंद मुरली आईएनसी 76501 0 76501 38.56
calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

अरविंद सावंत आगे, मिलिंद देवड़ा पीछे


































Maharashtra-Mumbai South
Results
O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1 Arvind Ganpat Sawant SHS 45850 0 45850 57.91
2 Gautam Sureshkumar Mistrilal BSP 338 0 338 0.43
3 Deora Milind Murli INC 28076 0 28076 35.46
calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

मुम्बई दक्षिण के पहले राउंड के Counting के बाद रुझान

शिवसेना के अरविंद सावंत: 9578 
कांग्रेस के मिलिंद देवरा: 4244


करीब 5334 मतों से आगे हैं अरविंद सावंत

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

पोस्‍टल बैलेट की गिनती शुरू

सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सेना के कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार है. पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल तय हैं. सभी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के नुमाइंदे इस गणना के गवाह होंगे. हरेक टेबल पर मतगणना कर्मचारी को हरेक राउंड के लिए पांच सौ से ज्यादा बैलेट पेपर नहीं दिए जाते हैं.

calenderIcon 06:49 (IST)
shareIcon

सुबह 7:45 से मतों की गणनाशुरू हो सकती है

सुबह 7:45 से मतों की गणनाशुरू हो जाती है. सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए वोटों की गिनती पहले होगी. सेना के कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार है. पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल तय हैं. सभी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के नुमाइंदे इस गणना के गवाह होंगे. हरेक टेबल पर मतगणना कर्मचारी को हरेक राउंड के लिए पांच सौ से ज्यादा बैलेट पेपर नहीं दिए जाते हैं.

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

टेबल के चारों ओर जाली की घेराबंदी

Counting से पहले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को यह नहीं बताया जाता है कि उसे किस सेंटर पर भेजा जाएगा. काउंटिंग के दिन इन कर्मचारियों को सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठना होता है. हर काउंटिंग टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट व माइक्रो पर्यवेक्षक होगा. इसके बाद इनके टेबल पर बैलेट यूनिट रखी जाएगी. टेबल के चारों ओर जाली की घेराबंदी भी की गई है.

calenderIcon 06:18 (IST)
shareIcon

इनके सामने खोला जाएगा स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में खोला जाएगा. सीलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म के आधार एक बार ईवीएम की जांच की जाएगी कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई. सबकुछ सही पाए जाने के बाद हीआगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.