लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की VIP सीटों में से एक के नतीजे गुरुवार को आ रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस की प्रिया दत्त (Priya Dutt) और बीजेपी प्रत्याशी पूनम महाजन (Poonam Mahajan) के बीच कड़ा मुकाबला था. एग्जिट पोल (Exit Polls) के मुताबिक यहां सुनील दत्त की बेटी और संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त पूनम महाजन पर भारी पड़ रहीं हैं. पूनम महाजन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन की बेटी हैं और उनकी हत्या हो चुकी है. यहां चौथे चरण में वोट डाले गए थे.
इस बार के लोकसभा चुनाव में क्या प्रिया दत्त अपनी हार का बदला ले पाएंगी या एक बार फिर हार का सामना करना पड़ेगा. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 मई यानी गुरुवार को हो जाएगा. गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना के रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. तो बने रहिए NewsState.com के साथ..
Source : DRIGRAJ MADHESHIA