logo-image

लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के बारे में एक नजर

26 मई 2014 को राजनाथ सिंह ने भारत के गृहमंत्री बने

Updated on: 21 Feb 2019, 02:02 PM

नई दिल्ली:

राजनाथ सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के गांव भाभोरा में हुआ था। उनके पिता का नाम राम बदन सिंह और माता का नाम गुजराती देवी था. उनकी पत्नी का नाम सावित्री सिंह है। उसके दो बेटे और एक बेटी हैं. 1974 में सक्रिय रूप से पॉलिटिक्स में आए. उन्होंने भारतीय जन संघ के मिर्जापुर के सचिव का पदभार ग्रहण किया. 1975 में जेपी आंदोलन के जिला संयोजक भी नियुक्त किया गया। 1977 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक बनकर आए.

1984 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 1991 में वह शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण किया। 1994 में वह राज्य सभा के सदस्य चुने गए. 1997 में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 1999 में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री बने. राजनीति की ऊंचाई पर चढ़ते हुए 2000 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया. बाराबंकी के हैदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक बने। 2002 में उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए. 24 मई 2003 को केंद्रीय कृषि मंत्री और उसके बाद खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के रूप में शपथ ली.

2004 में वह एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और 2005 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. मई 2009 में वह गाजियाबाद से सांसद निर्वाचित हुए। 23 जनवरी 2013 से 9 जुलाई 2014 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर आसीन रहे. मई 2014 में वह लखनऊ से सांसद का चुनाव जीता. 26 मई 2014 को राजनाथ सिंह ने भारत के गृहमंत्री बने.

उपलब्धियां

किसान आयोग का गठन, आय बीमा योजना का आरंभ
2008 में बीजेपी अध्यक्ष के दौरान पार्टी पहली बार कर्नाटक में सरकार बनाई
संगठन में 33% पद महिलाओं को दिया
यूनाइटेड नेशन में वाजपेयी के बाद हिंदी में वक्तव्य देने वाले द्वितीय नेता बने
बीजेपी 2014 में राजनाथ के अध्यक्ष रहते हुए 282 सीट जीत कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई