Kerala Election Results 2019 Live: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त, वायनाड से राहुल गांधी आगे

केरल में शुरुआती रुझानों के मुताबिक अभी तक सभी 20 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Kerala Election Results 2019 Live: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त, वायनाड से राहुल गांधी आगे

File Pic

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणाम आने शुरू हो गए हैं. पूरे देश में एक बार फिर से मोदी लहर का असर दिखाई दे रहा है. 12 बजे तक के आंकड़ों में एनडीए गठबंधन 350 के आंकड़े को छूता हुआ दिखाई दे रहा है. दक्षिण भारत के केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं. रुझानों की माने तो राज्य की 20 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस (Congress) गठबंधन को 14 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं लेफ्ट के खाते में 4 सीटें आ सकती हैं. यहां पर बीजेपी (BJP) गठबंधन (NDA) के हिस्से में भी एक सीट आ सकती है.

Advertisment

Kerala Election Result 2019 Live Updates
केरल में शुरुआती रुझानों के मुताबिक अभी तक सभी 20 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाकपा के सी. पी. सुनीर से 34989 वोटों से आगे चल रहे हैं. एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली राहुल गांधी से बहुत पीछे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से मौजूदा सांसद शशि थरूर अपने प्रतिद्वंद्वी के राजाशेखरन से 2452 मतों से आगे चल रहे हैं. एर्नाकुलम निर्वाचन सीट पर कांग्रेस के हिबी ईडेन माकपा के पी राजीव से 17748 मतों से आगे चल रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी कुल 229 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 56 सीटों पर आगे चल रही है.

HIGHLIGHTS

  • केरल के रुझानों में कांग्रेस को बढ़त
  • राहुल गांधी वायनाड सीट से आगे
  • शशि थरूर भी तिरुवनंतपुरम सीट से आगे

Source : Ravindra Pratap Singh

UPA lok sabha election result 2019 Rahul Gandhi leading from Wayanad Congress is Leading in Kerala UDF NDA Kerala Lok Sabha Polls 2019
      
Advertisment