logo-image

Chennai Central: लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट्स 2019 Live Updates, दयानिधि मारन आगे

इस बार के चुनाव में क्‍या दयानिधि मारन अपनी हार का बदला ले पाएंगे या एक बार फिर हार का सामना करना पड़ेगा. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 रुझान के मुताबिक दयानिधि मारन अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे चल रहे हैं. पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए NewsState.com के साथ..

Updated on: 23 May 2019, 06:33 AM

नई दिल्‍ली:

चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीट पर पीएमके के सैम पॉल, डीएमके (DMK) के दयानिधि मारन (DAYANIDH MARAN) और एसडीपीआईके के शेख मोहम्मद के बीच मुख्‍य मुकाबला है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से एआईएडीएमके के टिकट पर एस आर विजयकुमार जीते थे. उन्हें 333296 वोट मिले. उन्होंने दयानिधि मारन को 45841 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी डीएमके थी. 2014 में कुल 61.39 प्रतिशत वोट पड़े. 

इस बार के चुनाव में क्‍या दयानिधि मारन अपनी हार का बदला ले पाएंगे या एक बार फिर हार का सामना करना पड़ेगा. इसका फैसला (Lok Sabha Election results 2019) 23 रुझान के मुताबिक दयानिधि मारन अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे चल रहे हैं. पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए NewsState.com के साथ..

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon








दयानिधि मारन डीएमके 271480









सैम पॉल. एस. आर पीएमके 93940

 


 

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon








दयानिधि मारन डीएमके 143622









सैम पॉल. एस. आर पीएमके 49073
calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

दयानिधि मारन करीब 60000 वोटों से आगे


































तमिलनाडु-चेन्नई केन्‍द्रीय
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 सैम पॉल. एस. आर पीएमके 37694 0 37694 19.4
8 कमीला नासर मनम 23259 0 23259 11.97
14 दयानिधि मारन डीएमके 109162 0 109162 56.2
calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

दयानिधि मारन पीछे

























Tamil Nadu-Chennai central
Results
O.S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1 SAM PAUL. S.R. PMK 4216 0 4216 15.08
2 Dr.KARTHIKEYAN. R NTK 1034 0 1034 3.7
calenderIcon 06:49 (IST)
shareIcon

सुबह 7:45 से मतों की गणनाशुरू हो सकती है

सुबह 7:45 से मतों की गणनाशुरू हो जाती है. सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए वोटों की गिनती पहले होगी. सेना के कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार है. पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल तय हैं. सभी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के नुमाइंदे इस गणना के गवाह होंगे. हरेक टेबल पर मतगणना कर्मचारी को हरेक राउंड के लिए पांच सौ से ज्यादा बैलेट पेपर नहीं दिए जाते हैं.

calenderIcon 06:31 (IST)
shareIcon

सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठ गए अधिकारी

Counting से पहले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को यह नहीं बताया जाता है कि उसे किस सेंटर पर भेजा जाएगा. काउंटिंग के दिन इन कर्मचारियों को सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठना होता है. हर काउंटिंग टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट व माइक्रो पर्यवेक्षक होगा. इसके बाद इनके टेबल पर बैलेट यूनिट रखी जाएगी. टेबल के चारों ओर जाली की घेराबंदी भी की गई है.

calenderIcon 06:08 (IST)
shareIcon

मतगणना अधिकारी सेंटर से बाहर नहीं जा सकते

काउंटिंग सेंटर में पर्यवेक्षक (जिला निर्वाचन अधिकारी) के अलावा कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता. काउंटिंग के दौरान मतगणना अधिकारी सेंटर से बाहर नहीं जा सकते.