उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह में घटित आतंकी घटनाओं से निपटने और विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी कराने के लिए पीएम मोदी को बधाई. यूपी की जनता की तरफ से उनका स्वागत करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में जो काम हुई है इस बार वो इससे पहले कभी नहीं हुआ, जो स्वच्छता अभियान देश में चलाया तो उसमें पाकिस्तान भी साफ हो गया.
इसके साथ योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमारा यूपी कुछ समय पहले बीमारू राज्यों में गिना जाता था पर जबसे पीएम मोदी ने कमान संभाली तबसे यूपी तमाम क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ा, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है.'
राहुल गांधी दलालों से घिरे हुए थे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं जो कहते थे कि 10 रुपए भेजता हूं तो जनता तक 1 रुपए पहुंचा है, ऐसा इसलिए था क्योंकि राहुल दलालों से घिरे हुए थे, हम 10 रुपए भेजते हैं तो 10 ही गरीबों तक पहुंचता है.
पुलवामा हमले का हमने बदला लिया
आतंकी हमले को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि देश में आतंकी हमले पहले भी हुए थे, मुंबई हमला उसका उदाहरण है, बताइए क्या हुआ? लेकिन इस बार जब पुलवामा हमला हुआ तो तेरहवीं तब हुई जब हमने बदला ले लिया. इसलिए कहते हैं, नामुकिन को मुमकिन बनाने का नाम ही मोदी है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: घर में सो रही छात्रा से रेप, बाद में जिंदा जलाया
यूपीए सरकार में भी अमेठी का नहीं हुआ विकास
अमेठी में सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार(यूपीए) थी तब तो अमेठी वीवीआईपी क्षेत्र था, तब भी यहां विकास नहीं हो पाया, घरों में अंधेरा ही रहा. आज सुभाग्य योजना से घर-घर रोशनी हुई है और उज्जवला योजना से घर-घर रसोई गैस कनेक्शन मिले, गरीबों को घर मिले.
पीएम मोदी ने किसानों का किया विकास
पीएम मोदी ने किसानों के लिए काम किया. लघु एवं सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए नई-नई योजनाएं शुरू की, आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ का ध्यान हर गरीब का रखा. आज मोदी के आशीर्वाद से एक नई गति से भारत आगे बढ़ रहा है.
स्मृति ईरानी राहुल गांधी से ज्यादा किया अमेठी का दौरा
स्मृति ईरानी की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं दावा करता हूं कि अमेठी में राहुल गांधी ने उतने दौरे नहीं किए होंगे, जितने स्मृति ईरानी ने किए हैं. आप ही सोचिए यहां विकास कौन कराएगा.
आज अमेठी में एक खुशी के पल से जुड़ गया जब यहां की धरती से एके-47 के आधुनिक वर्जन एके-203 राइफल बना करेगी, जो देश का नाम सुरक्षा के क्षेत्र में आगे करेगी.
Source : News Nation Bureau