योगी आदित्यनाथ ने कहा- कांग्रेस की 'शहजादी' बच्चों को गाली सिखा रही हैं

शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाए जाने चाहिए, वहां कांग्रेस की 'शहजादी' गाली सिखा रही हैं. यहीं कांग्रेस का असली चरित्र है.

शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाए जाने चाहिए, वहां कांग्रेस की 'शहजादी' गाली सिखा रही हैं. यहीं कांग्रेस का असली चरित्र है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ ने कहा- कांग्रेस की 'शहजादी' बच्चों को गाली सिखा रही हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

बच्चों से गाली दिलाने वाले मामले में प्रियंका गांधी पर बीजेपी चौतरफा हमला कर रही है. शुक्रवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाए जाने चाहिए, वहां कांग्रेस की 'शहजादी' गाली सिखा रही हैं. यहीं कांग्रेस का असली चरित्र है.

Advertisment

कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के 'दलाल' और 'चाटुकार' गरीबों का हक खा जाते थे. योगी ने रायबरेली की चुनावी जनसभा में कहा, 'कांग्रेस के दलाल और चाटुकार गरीबों का हक खा जाते थे इसलिए गरीबों को उनका हक नहीं मिलता था. उन्हें सिर्फ दलाली से मतलब था.

उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने देश को बपौती मान लिया था और देश भर में चल रही मोदी लहर से वो खुन्नस में हैं और अब वे गाली गलौज पर उतर चुके हैं.'

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने इशारों में प्रियंका गांधी पर किया तंज, कहा-सांप का खेल दिखाकर वोट मांग रहे हैं नामदार

योगी ने कहा कि एक परिवार ने पूरे देश को अपनी सल्तनत मान लिया था लेकिन यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि मसूद अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से एक बात फिर से साबित हो गई है कि मोदी है तो मुमकिन है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'मसूद के वैश्विक आतंकी घोषित होने से आतंकियों के नाम के आगे .. जी .. लगाने वालों के घर में शोक की लहर है.'

योगी बोले, 'ओसामा बिन लादेन की तरह मसूद अजहर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आप सभी इस शाही परिवार के बारे में कांग्रेस से पूछिए कि इन्होंने 55 सालों में क्या किया है. कांग्रेस ने सिर्फ युवाओं को बेरोजगार कर पलायन कराने को मजबूर किया.'

Source : PTI

Yogi Adityanath CM Yogi Adityanath priyanka-gandhi lok sabha election 2019
      
Advertisment