योग गुरु स्वामी रामदेव ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी की यह सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत है. मोदी जी की नीयत, नीतियां और चरित्र के कारण ही उसे ये बड़ी जीत मिली है. उनके पीछे सवा सौ करोड़ लोगों का भरोसा है. उनकी पिछले पांच सालों की नीतियां की वजह से बीजेपी को रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली है.
बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को हमें सभी देशों से ऊपर लेकर जाना है. भारत को रूस से, चीन से, जापान से यूरोप से ब्रिटेन से और यूएस से भी आगे लेकर जाना है और उसकी क्या तैयारी करनी है. इस सबका मोदी जी के पास एक विजन है. उस विजन को उन्होंने प्रभावी करके दिखाया है.
Source : News Nation Bureau