/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/17/455155133-NITIN-GADKARI-PTI-L-6-41-5-38.jpg)
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने गंगा के पानी को स्वच्छ किया है, इसलिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी नदी का पानी पी सकीं और अपनी गंगा यात्रा के दौरान नौका में सवार हो सकीं. गडकरी ने उत्तर गोवा के मंड्रेम गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा का पानी अगले वर्ष मार्च अंत तक 100 फीसदी स्वच्छ हो जाएगा. गडकरी ने कहा, "चूंकि हमने गंगा को साफ कर दिया था, इसलिए प्रियंका उसका पानी पी सकीं.
यह भी पढ़ें - टिकटॉक पर प्रतिबंध का फायदा नहीं, शेयरइट के जरिए एप को कर सकते हैं साझा
हमने इलाहाबाद से वाराणसी तक वाटरवेज निर्मित किया, इसलिए वह नौका यात्रा कर सकीं. यदि वे सत्ता में होते, तो ऐसा कभी नहीं हो पाता." उन्होंने कहा, "हमने मात्र 30 प्रतिशत काम पूरा किया है. गंगा आज स्वच्छ और शुद्ध है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. मैं देश से वादा करता हूं कि अगले साल मार्च तक गंगा पूरी तरह स्वच्छ और शुद्ध हो जाएगी."
Source : IANS