कुमार विश्‍वास ने क्‍यों सीताराम येचुरी को बोला कूपढ़, हार की भविष्‍यवाणी भी कर दी

सीताराम येचुरी ने रामायण और महाभारत का हवाला देते हुए पूछा था कि हिंदू हिंसक क्‍यों नहीं.

सीताराम येचुरी ने रामायण और महाभारत का हवाला देते हुए पूछा था कि हिंदू हिंसक क्‍यों नहीं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
कुमार विश्‍वास ने क्‍यों सीताराम येचुरी को बोला कूपढ़, हार की भविष्‍यवाणी भी कर दी

कुमार विश्‍वास (फाइल फोटो)

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के महासचिव सीताराम येचुरी ने रामायण और महाभारत का हवाला देते हुए हिन्दू धर्मावलम्बियों के भी हिंसक होने की बात कही थी. इस पर कवि व राजनेता कुमार विश्‍वास ने करारा वार किया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सीताराम येचुरी ने कहा था, "रामायण और महाभारत भी हिंसा और युद्धों से भरी पड़ी हैं... प्रचारक होने के नाते, आप इनका ज़िक्र करते हैं, लेकिन फिर भी दावा करते हैं कि हिन्दू हिंसक नहीं हो सकते...? फिर इस बात को कहने के पीछे क्या तर्क है कि एक धर्म है, जो हिंसा करता है, और हम हिन्दू नहीं करते..."

Advertisment

इस पर कुमार विश्वास ने सीताराम येचुरी को 'कुपढ़' कह डाला. साथ ही साथ माकपा की हार की भविष्‍यवाणी भी कर दी. कुमार विश्वास ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, "अपनी वैचारिकी की तरह, हे प्रचुर-कुपढ़ येचुरी जी, 23 मई के बाद अपने पराजय-कुल के अन्य रुदाली-साथियों के साथ जब रो-पीट कर निबट लें, तो मेरे पास पधारें, रामकथा सुनने...! पुण्य नहीं, तो कम से कम दृष्टि का पूर्वाग्रह-शापित मोतियाबिंद तो दूर होगा...! कभी यही शंका किसी और धर्म के ग्रंथ पर की...?"

Ramayan lok sabha election 2019 Kumar Vishwas mahabharat Sitaram Yechury
      
Advertisment