क्या होगा अगर नोटा को सबसे अधिक वोट मिले? SC ने याचिका पर चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में एक ऐसा नियम बनाने की मांग की गई कि इसमें यदि नोटा को बहुमत मिलता है, तो विशेष निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव को रद्द घोषित किया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में एक ऐसा नियम बनाने की मांग की गई कि इसमें यदि नोटा को बहुमत मिलता है, तो विशेष निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव को रद्द घोषित किया जाएगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Supreme Court

Supreme Court( Photo Credit : social media)

सुप्रीम कोर्ट ने आज वोटिंग के बाद ईवीएम पर डाला हर वोट वीवीपैट की पर्ची से मिलान वाली मांग को खारिज कर दिया. इसके साथ अदालत में आज चुनाव से संबंधित एक और याचिका दायर हुई है. इस पर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में एक ऐसा नियम बनाने की मांग की गई कि इसमें यदि नोटा को बहुमत मिलता है, तो विशेष निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव को रद्द घोषित किया जाएगा. वहीं निर्वाचन क्षेत्र में नए सिरे चुनाव कराया जाए. 

उम्मीदवारों पर लगे बैन 

Advertisment

याचिका में कहा गया कि इसमें यह भी नियम तय किया जाए की नोटा से कम वोट पाने वाले उम्मीदवारों को 5 साल की अवधि के लिए सभी चुनाव लड़ने से रोक लगाई जाए. नोटा को एक "काल्पनिक उम्मीदवार" माना जाएगा. 

सूरत लोकसभा सीट के परिणामों का जिक्र

यह जनहित याचिका मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा ने डाली थी. शिव खेड़ा की ओर से वकील गोपाल शंकरनारायणन का कहना है कि इस मामले पर विचार जरूरी है. उन्होंने गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा नेता के निर्विरोध जीत को लेकर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे चुनावी दौड़ में अकेले थे. उन्होंने कहा कि वहां कोई उम्मीदवार ही नहीं बचा था, इसलिए नोटा को भी एक उम्मीदवार घोषित किया जाना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

SC notice to ECI Nota maximum votes Supreme Court NOTA Lok Sabha Elections 2024
Advertisment