logo-image

General Election 2019: 'ममता' के गढ़ में BJP ने लगाई बड़ी सेंध, 18 सीट पर किया कब्जा

Lok Sabha Elections 2019 West Bengal LIVE Updates: अब रुझान मिलने शुरू हो गए हैं .

Updated on: 24 May 2019, 02:14 AM

नई दिल्‍ली:

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अप्रत्याशित रूप से 18 सीटों पर आगे चल रही हैं. पश्‍चिम बंगाल (west bengal lok sabha chunav results 2019) सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में जमकर हिंसा हुई थी. हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग (west bengal general election live poll results) ने पहली बार पश्‍चिम बंगाल (west bengal assembly election results 2019) में  20 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया था. 

हालांकि एग्‍जिट पोल्‍स (west bengal live voting result) में बीजेपी को राज्‍य (west bengal general election results) में 30 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. आज यह भी तय हो जाएगा कि एग्‍जिट पोल (live vote counting west bengal) रिजल्‍ट (west bengal election result live today) के कितने करीब हैं...

 

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

जलपाईगुड़ी में बीजेपी











































पश्चिम बंगाल-जलपाईगुड़ी
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 डॉ जयंत कुमार राय भारतीय जनता पार्टी 671754 0 671754 51.04
2 जिबन कृष्ण मजूमदार बहुजन समाज पार्टी 7166 0 7166 0.54
3 बिजॉय चन्द्र बर्मन आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 500025 0 500025 37.99
4 भगीरथ चन्द्र राय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 65744 0 65744 5
calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

जादवपुर में टीएमसी











































पश्चिम बंगाल-जादवपुर
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अनुपम हजरा भारतीय जनता पार्टी 392610 0 392610 27.36
2 बिकाश रंजन भट्टाचार्य्या कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 301560 0 301560 21.02
3 बिमल कृष्ण मंडल बहुजन समाज पार्टी 5112 0 5112 0.36
4 मिमि चक्रबोर्ती आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 687773 0 687773 47.93
calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

हुगली से बीजेपी आगे




















































पश्चिम बंगाल-हुगली
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 प्रतुल चंद्र साहा इंडियन नेशनल कांग्रेस 25329 45 25374 1.74
2 प्रदीप साहा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 121329 259 121588 8.34
3 विजय कुमार माहातो बहुजन समाज पार्टी 5125 13 5138 0.35
4 डा. रत्ना दे (नाग) आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 597482 604 598086 41.03
5 लॉकेट चटर्जी भारतीय जनता पार्टी 670031 1417 671448 46.06
calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

घाटल से टीएमसी आगे











































पश्चिम बंगाल-घाटल
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अधिकारी दीपक (देव) आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 717407 552 717959 48.22
2 खन्दकार मह: साईफुल्लाह (साईफूल ) इंडियन नेशनल कांग्रेस 32793 46 32839 2.21
3 तपन गांगुली कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 96943 117 97060 6.52
4 भारती घोष भारतीय जनता पार्टी 608523 1463 609986 40.97
calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

दमदम से टीएमसी ने दिखाया दम




















































पश्चिम बंगाल-दमदम
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 नरेश चन्द्र बारूई बहुजन समाज पार्टी 4967 0 4967 0.41
2 नेपालदेब भट्टाचार्य कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 167249 0 167249 13.9
3 शमीक भट्टाचार्य भारतीय जनता पार्टी 458270 0 458270 38.09
4 सौगत राय आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 511707 0 511707 42.53
5 सौरभ साहा इंडियन नेशनल कांग्रेस 29066 0 29066 2.42
calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

डायमण्‍ड हारबर से टीएमसी आगे


































पश्चिम बंगाल-डायमण्‍ड हारबर
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अभिषेक बनर्जी आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 789915 0 789915 56.15
2 नीलांजन रॉय भारतीय जनता पार्टी 469867 0 469867 33.4
3 डॉ: फुआद हालीम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 93769 0 93769 6.66
calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

दार्जिलिंग से बीजेपी आगे











































पश्चिम बंगाल-दार्जिलिंग
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अमर सिङ्गं राई आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 307928 0 307928 26.11
2 राजू बिष्ट भारतीय जनता पार्टी 700322 0 700322 59.39
3 शंकर मालाकार इंडियन नेशनल कांग्रेस 62116 0 62116 5.27
4 शमन पाठक कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 48026 0 48026 4.07
calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

कूच बिहार से बीजेपी आगे











































पश्चिम बंगाल-कूच बिहार
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अधिकारी परेश चंद्र आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 663789 0 663789 44.62
2 गोविन्द चंद्र राय ऑल इंडिया फारवर्ड ब्‍लॉक 45045 0 45045 3.03
3 निशीथ प्रामानिक भारतीय जनता पार्टी 711468 0 711468 47.82
4 पिया राय चौधुरी इंडियन नेशनल कांग्रेस 27602 0 27602 1.86
calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

बोलपुर से टीएमसी आगे


































पश्चिम बंगाल-बोलपुर
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अभिजीत साहा इंडियन नेशनल कांग्रेस 29073 0 29073 2.08
2 असित कुमार माल आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 667477 0 667477 47.66
3 दास रामप्रसाद भारतीय जनता पार्टी 569911 0 569911 40.69
calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

बिशनुपुर से बीजेपी आगे











































पश्चिम बंगाल-बिशनुपुर
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 खाँ नारायण चन्द्र इंडियन नेशनल कांग्रेस 17840 0 17840 1.26
2 खाँ सुनील कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 102359 0 102359 7.23
3 खाँ सौमित्र भारतीय जनता पार्टी 653923 0 653923 46.18
4 श्यामल साँतरा आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 578010 0 578010 40.82
calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

बीरभूम से शताब्दी राय आगे




















































पश्चिम बंगाल-बीरभूम
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 इमाम होसैन इंडियन नेशनल कांग्रेस 66787 0 66787 5.13
2 करीम रेजाउल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 86203 0 86203 6.62
3 दूध कुमार मंडल भारतीय जनता पार्टी 519607 0 519607 39.89
4 प्रबीर मुखोपाध्याय बहुजन समाज पार्टी 8466 0 8466 0.65
5 शताब्दी राय आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 577965 0 577965 44.37
calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

बसीरहाट से टीएमसी आगे




















































पश्चिम बंगाल-बसीरहाट
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अबुल काशेम ढाली बहुजन समाज पार्टी 3715 0 3715 0.34
2 काजी अब्दुर रहिम इंडियन नेशनल कांग्रेस 80839 0 80839 7.39
3 नुसरत जहान रुहि आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 617053 0 617053 56.38
4 पल्लब सेनगुप्त कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 54431 0 54431 4.97
5 सायन्तन बसु भारतीय जनता पार्टी 305218 0 305218 27.89
calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

बैरकपुर में कांटे की टक्‍कर











































पश्चिम बंगाल-बैरकपुर
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अर्जुन सिंह भारतीय जनता पार्टी 297977 0 297977 41.74
2 गार्गी चटर्जी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 81182 0 81182 11.37
3 तापस सरकार बहुजन समाज पार्टी 2355 0 2355 0.33
4 दीनेश त्रिवेदी आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 298619 0 298619 41.83
calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

बर्धमान पूर्व से टीएमसी आगे




















































पश्चिम बंगाल-बर्धमान पूर्व
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 ईश्वर चन्द्र दास कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 175768 0 175768 12.22
2 परेश चन्द्र दास भारतीय जनता पार्टी 550671 0 550671 38.3
3 मुकुल विश्वास बहुजन समाज पार्टी 8852 0 8852 0.62
4 सिध्दार्थ मजूमदार इंडियन नेशनल कांग्रेस 38426 0 38426 2.67
5 सुनील कुमार मन्डल आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 640490 0 640490 44.54
calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

बर्धमान - दुर्गापुर से बीजेपी आगे


































पश्चिम बंगाल-बर्धमान - दुर्गापुर
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 एस एस अहलुवालिया भारतीय जनता पार्टी 596824 0 596824 41.74
2 आभाष राय चौधुरी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 160933 0 160933 11.26
3 डॉ. ममताज संघमिता आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 594873 0 594873 41.6
calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

बारासात से टीएमसी आगे




















































पश्चिम बंगाल-बारासात
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 डाः काकलि घोषदस्तिदार आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 624094 0 624094 46.09
2 मृणाल कान्ति देवनाथ भारतीय जनता पार्टी 529275 0 529275 39.09
3 सुकुमार बाला बहुजन समाज पार्टी 9276 0 9276 0.69
4 सुब्रता दत्त इंडियन नेशनल कांग्रेस 35951 0 35951 2.65
5 हरिपद विश्वास ऑल इंडिया फारवर्ड ब्‍लॉक 118992 0 118992 8.79
calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

बंकुरा में टीएमसी आगे











































पश्चिम बंगाल-बंकुरा
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 अमिय पात्र कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 98118 0 98118 7.31
2 महादेब बाउरी बहुजन समाज पार्टी 6577 0 6577 0.49
3 सुब्रत मुखार्जी आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 492482 0 492482 36.7
4 डॉ सुभाष सरकार भारतीय जनता पार्टी 658029 0 658029 49.03
calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

माल्‍दहा उत्‍तर से तृणमूल की मौसम नूर 3691 वोटों से पीछे


  • माल्‍दहा उत्‍तर से बीजेपी उम्‍मीदवार खगेन मुर्मु तृणमूल की मौसम नूर से 3691 वोटों से आगे

  • माल्‍दहा दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधुरी 17880 वोटों से आगे

  • झाडग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार कुंअर हेम्ब्रोम 18013 वोटों से आगे

  • हुगली से बीजेपी उम्‍मीदवार लॉकेट चटर्जी 63024 वोटों से आगे

  • डायमण्‍ड हारबर से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बीजेपी उम्‍मीदवार से 113266 वोटों से आगे

  • कूच बिहार भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार 8191 वोटों से आगे

  • बर्धमान - दुर्गापुर से एस एस अहलुवालिया 23773 वोटों से आगे

  • बैरकपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार दीनेश त्रिवेदी 3572 वोटों से आगे

  • बिशनुपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार सौमित्र 48436 वोटों से आगे

  • बनगांव से भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार शांतनु ठाकुर 25794 वोटों से आगे

  • बंकुरा से भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार डॉ सुभाष सरकार 36542 वोटों से आगे

  • अलीपुरदासपुर , जन बार्ला भारतीय जनता पार्टी 69440 वोटों से आगे

  • आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो 69082 वोटों से आगे

  • बहरामपुर में तृणमूल कांग्रेस उम्‍मीदवार 36742 वोटों से पीछे

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक आगे

झाडग्राम से भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार कुंअर हेम्ब्रोम 18013 वोटों से आगे
हुगली से बीजेपी उम्‍मीदवार लॉकेट चटर्जी 63024 वोटों से आगे
डायमण्‍ड हारबर से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बीजेपी उम्‍मीदवार से 113266 वोटों से आगे
कूच बिहार भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार 8191 वोटों से आगे
बर्धमान - दुर्गापुर से एस एस अहलुवालिया 23773 वोटों से आगे
बैरकपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार दीनेश त्रिवेदी 3572 वोटों से आगे
बिशनुपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार सौमित्र 48436 वोटों से आगे
बनगांव से भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार शांतनु ठाकुर 25794 वोटों से आगे
बंकुरा से भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार डॉ सुभाष सरकार 36542 वोटों से आगे
अलीपुरदासपुर , जन बार्ला भारतीय जनता पार्टी 69440 वोटों से आगे
आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो 69082 वोटों से आगे
बहरामपुर में तृणमूल कांग्रेस उम्‍मीदवार 36742 वोटों से पीछे

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

बर्धमान - दुर्गापुर से एस एस अहलुवालिया 23773 वोटों से आगे

कूच बिहार भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार 8191 वोटों से आगे
बर्धमान - दुर्गापुर से एस एस अहलुवालिया 23773 वोटों से आगे
बैरकपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार दीनेश त्रिवेदी 3572 वोटों से आगे
बिशनुपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार सौमित्र 48436 वोटों से आगे
बनगांव से भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार शांतनु ठाकुर 25794 वोटों से आगे
बंकुरा से भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार डॉ सुभाष सरकार 36542 वोटों से आगे
अलीपुरदासपुर , जन बार्ला भारतीय जनता पार्टी 69440 वोटों से आगे
आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो 69082 वोटों से आगे
बहरामपुर में तृणमूल कांग्रेस उम्‍मीदवार 36742 वोटों से पीछे

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

बहरामपुर में तृणमूल कांग्रेस उम्‍मीदवार 36742 वोटों से पीछे

बनगांव से भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार शांतनु ठाकुर 25794 वोटों से आगे
बंकुरा से भारतीय जनता पार्टी उम्‍मीदवार डॉ सुभाष सरकार 36542 वोटों से आगे
अलीपुरदासपुर , जन बार्ला भारतीय जनता पार्टी 69440 वोटों से आगे
आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो 69082 वोटों से आगे
बहरामपुर में तृणमूल कांग्रेस उम्‍मीदवार 36742 वोटों से पीछे

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

बीजेपी 17 सीटों पर आगे

अलीपुरदासपुर , जन बार्ला भारतीय जनता पार्टी 69440 वोटों से आगे


आसनसोल से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो 69082 वोटों से आगे

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

बीजेपी का बढ़ा ग्राफ

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी 17 सीटों पर आगे
































पश्चिम बंगाल


परिणाम स्थिति
 


42 निर्वाचन क्षेत्रों में से 42 की ज्ञात स्थिति

दल का नामविजयीआगेकुल
आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 0 24 24
भारतीय जनता पार्टी 0 17 17
इंडियन नेशनल कांग्रेस 0 1 1
कुल 0 42 42
calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

भारतीय जनता पार्टी 16 सीट पर आगे
































पश्चिम बंगाल


परिणाम स्थिति
 


42 निर्वाचन क्षेत्रों में से 42 की ज्ञात स्थिति

दल का नामविजयीआगेकुल
आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस 0 25 25
भारतीय जनता पार्टी 0 16 16
इंडियन नेशनल कांग्रेस 0 1 1
कुल 0 42 42
calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

बाबुल सुप्रियो बड़ाल करीब 50 हजार वोटों से आगे











































पश्चिम बंगाल-आसनसोल
परिणाम
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामई.वी.एम. मतडाक द्वारा मतकुल मत% मत
1 गौरंगा चटर्जी सीपीएम 11682 0 11682 8.12
2 बाबुल सुप्रियो बड़ाल बीजेपी 83964 0 83964 58.35
3 बिस्वरूप मंडल आईएनसी 3326 0 3326 2.31
4 श्रीमति (मुन मुन) देव बर्मा (सेन) एआईटीसी 37574 0 37574 26.11
calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

दीदी के गढ़ में खिल रहा कमल

टीएमसी 21
बीजेपी 19
कांग्रेस 2

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

डायमंद हर्बर सीट से ममता बनर्जी का भतीजा बीजेपी उम्‍मीदवार से पीछे चल रहे हैं

डायमंद हर्बर सीट से ममता बनर्जी का भतीजा बीजेपी उम्‍मीदवार से पीछे चल रहे हैं


Mamta Banerjee's nephew is trailing from diamond harbour seat


Bjp is leading in this seat

calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

बाबुल सुप्रियो आगे, मुनमुन सेन पीछे

Tmc 19
Bjp 9
Cong 2

Babul suprio leading
Moonmoon Sen trailing

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

Bjp leading in 6 seats



tmc leading in 16 seats


cong leading in 2 seats

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

14 सीटों पर टीएमसी आगे

Bjp leading in 4 seats


tmc leading in 14 seats


cong leading in 3 seats

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

5 सीट पर टीएमसी आगे

Bjp leading in two seats
ALIPURDUAR
DARJEELING


tmc leading in 5 seats
GHATAL
BARASAT
JALPAIGURI
JAINAGAR
BIRBHUM


cong leading in two seats
BAHARAMPUR
MALDA SOUTH

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

Bjp leading in two seats

Bjp leading in two seats
ALIPURDUAR
DARJEELING


tmc leading in 3 seats
GHATAL
BARASAT
JALPAIGURI


cong leading in two seats
BAHARAMPUR
MALDA SOUTH

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

टीएमसी 3 सीटों पर आगे

बैलट पेपरों की गिनती में अब तक मिल रहे रूझानों के मुताबिक 



  • कांग्रेस  2

  • बीजेपी 2

  • टीएमसी  3

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

अब आएंगे EVM के रुझान

बैलट पेपरों की गिनती के बाद अब EVM खुलने लगे हैं. शुरुआती रूझानों के मुताबिक में बीजेपी 2 और ममता बनर्जी की टीएमसी 2 सीट पर आगे चल रही है.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 2, बीजेपी 2, टीएमसी 2

बैलट पेपरों की गिनती में अब तक मिल रहे रूझानों के मुताबिक कांग्रेस 2, बीजेपी 2, टीएमसी 2 पर आगे चल रही है

calenderIcon 08:24 (IST)
shareIcon

बीजेपी 3 सीटों पर आगे

बैलट पेपरों की गिनती में अब तक मिल रहे रूझानों के मुताबिक पश्‍चिम बंगाल में बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

पश्‍चिम बंगाल की 42 सीटों पर सुबह सबसे पहले बैलेट मत पत्रों की गणना शुरू हुई इसमें 3 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

पोस्‍टल बैलेट की गिनती शुरू

सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सेना के कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार है. पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल तय हैं. सभी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के नुमाइंदे इस गणना के गवाह होंगे. हरेक टेबल पर मतगणना कर्मचारी को हरेक राउंड के लिए पांच सौ से ज्यादा बैलेट पेपर नहीं दिए जाते हैं.

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

पोस्‍टल बैलेट की गिनती शुरू

पोस्‍टल बैलेट की गिनती शुरू


सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सेना के कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार है. पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल तय हैं. सभी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के नुमाइंदे इस गणना के गवाह होंगे. हरेक टेबल पर मतगणना कर्मचारी को हरेक राउंड के लिए पांच सौ से ज्यादा बैलेट पेपर नहीं दिए जाते हैं.

calenderIcon 06:30 (IST)
shareIcon

सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठ गए अधिकारी

Counting से पहले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को यह नहीं बताया जाता है कि उसे किस सेंटर पर भेजा जाएगा. काउंटिंग के दिन इन कर्मचारियों को सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठना होता है. हर काउंटिंग टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट व माइक्रो पर्यवेक्षक होगा. इसके बाद इनके टेबल पर बैलेट यूनिट रखी जाएगी. टेबल के चारों ओर जाली की घेराबंदी भी की गई है.

calenderIcon 06:05 (IST)
shareIcon

इनके सामने खोला जाएगा स्ट्रांग रूम

स्ट्रांग रूम को पुलिस अधीक्षक, ऑब्जर्वर, अभ्यर्थियों , पर्यवेक्षक, और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में खोला जाएगा. सीलिंग के दौरान भरे गए फॉर्म के आधार एक बार ईवीएम की जांच की जाएगी कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई. सबकुछ सही पाए जाने के बाद हीआगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

calenderIcon 05:38 (IST)
shareIcon

2014 का परिणाम




























पार्टी 2014 का परिणाम
बीजेपी 02
कांग्रेस 04
टीएमसी 34
लेफ्ट 02
अन्य 00

calenderIcon 05:38 (IST)
shareIcon

जानें स्‍ट्रांग रूम के बारे में

स्ट्रांग रूम वह जगह है जहां EVM रखे जाते हैं. यह काउंटिंग सेंटर यानी मतगणना केंद्र में ही बना होता है. मतगणना के दिन यहां धारा 144 लागू होती है. काउंटिंग सेंटर के पास 100 मीटर तक किसी भी वाहन के प्रवेश पर बैन होता है. काउंटिंग सेंटर में पर्यवेक्षक (जिला निर्वाचन अधिकारी) के अलावा कोई भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकता. काउंटिंग के दौरान मतगणना अधिकारी सेंटर से बाहर नहीं जा सकते.

calenderIcon 05:28 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में करीब 70.54 फीसदी हिंदू मतदाता

पश्चिम बंगाल में करीब 70.54 फीसदी हिंदू मतदाता हैं और 28 फीसदी के करीब मुस्लिम आबादी है. बंगाल में ब्राह्मण आबादी महज 3 फीसदी है, ज्य की राजनीति में उनका सबसे बड़ा दखल है.

calenderIcon 03:42 (IST)
shareIcon

Exit Poll: ममता के गढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी बन सकते हैं नए 'King', 2014 के मुकाबले TMC को लगेगा जबरदस्त झटका

calenderIcon 02:20 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को 4 सीट से संतोष करना पड़ा. बीजेपी के पाले में 2 सीट आई. सीपीएम ने भी दो सीट पर जीत दर्ज की. 

calenderIcon 01:58 (IST)
shareIcon

पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीट हैं. जिसमें तृणमूल कांग्रेस ने 34 सीट पर जीत दर्ज की थी.