चुनाव से एक दिन पहले बंगाल के भाटपाड़ा में हिंसा, गोलीबारी और आगजनी के बाद इलाके में तनाव

चुनाव से एक दिन पहले फिर से पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर आ रही है. पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में गोलीबारी और आगजनी हुई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
चुनाव से एक दिन पहले बंगाल के भाटपाड़ा में हिंसा, गोलीबारी और आगजनी के बाद इलाके में तनाव

रविवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर का मतदान होना है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कुछ जगह पर उपचुनाव भी होने हैं. जिसमें एक नाम भाटपाड़ा का भी है. चुनाव से एक दिन पहले यहां से हिंसा की खबर आ रही है. पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में गोलीबारी और आगजनी हुई है. जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद हिंसा भड़क गई. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया है. गोलीबारी और आगजनी के बाद इलाके में बेहद तनाव है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया है. इसके साथ ही भारी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें: वाराणसी के ज्योतिषाचार्य ने बनाई नरेंद्र मोदी की कुंडली, बताया- 'मिल सकता है राजयोग'

बता दें कि 19 मई को भाटपाड़ा, दार्जिलिंग सहित छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. भाटपाड़ा में कांग्रेस के ख्वाजा अहमद हुसैन, तृणमूल कांग्रेस के मदन मित्रा, बीजेपी के पवन सिंह और माकपा के रंजीत कुमार मंडल के बीच मुकाबला है.

Source : News Nation Bureau

bhatpada West Bengal violence arson Firing lok sabha election 2019 bypoll in bhatpada
      
Advertisment