चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कीं. उन्होंने चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भी प्रचार गीत बजाता रहा. चुनाव आयोग के एक अधिकारी का कैमरा छीनने के बाद भी गाना जारी रखा. कैमरा मैन उनकी रैली का वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था.
उधर आसनसोल लोकसभा सीट के सांसद और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का एक वीडियो सोमवार को सोशल साइट पर खूब साझा किया जा रहा है. जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी को धमकी दे रहे हैं. उसे नाली का कीड़ा कह रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में घुसकर पुलिसकर्मियों ने तोड़फोड़ की थी. साथ ही महिलाओं से गाली-गलौज भी किया गया था. इसका वीडियो दिखाते हुए उन्होंने पूछा कि क्या इस वीडियो को उस पुलिस अधिकारी की मां को नहीं दिखाना चाहिए.