/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/22/43-babul-5-52.jpg)
बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कीं. उन्होंने चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भी प्रचार गीत बजाता रहा. चुनाव आयोग के एक अधिकारी का कैमरा छीनने के बाद भी गाना जारी रखा. कैमरा मैन उनकी रैली का वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था.
West Bengal: Election Commission registers 2 FIRs against Union Minister and BJP candidate from Asansol Babul Supriyo for continuing to play campaign song despite denial of permission by EC & for snatching the camera of an EC official who was video recording his rally (file pic) pic.twitter.com/1gMcyuIPRU
— ANI (@ANI) April 22, 2019
वहीं अब अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने अब केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करने के अपने बयान को वापस ले लिया है. पुलिस अधिकारियों ने सुप्रियो के अभियान के दौरान अपनी ड्यूटी करने से रोकने के लिए अंडाल पुलिस द्वारा 'सू मोटो शिकायत' दायर की थी.Additional Chief Electoral Officer Sanjoy Basu now withdraws his statement of filing two FIRs against Union Minister Babul Supriyo. Says 'Suo moto complaint was filed by Andal Police for preventing Police officials from carrying out their duty during Supriyo's campaign on Sunday' https://t.co/4utmcnQq2T
— ANI (@ANI) April 22, 2019
उधर आसनसोल लोकसभा सीट के सांसद और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का एक वीडियो सोमवार को सोशल साइट पर खूब साझा किया जा रहा है. जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी को धमकी दे रहे हैं. उसे नाली का कीड़ा कह रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में घुसकर पुलिसकर्मियों ने तोड़फोड़ की थी. साथ ही महिलाओं से गाली-गलौज भी किया गया था. इसका वीडियो दिखाते हुए उन्होंने पूछा कि क्या इस वीडियो को उस पुलिस अधिकारी की मां को नहीं दिखाना चाहिए.