केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनाव आयोग ने दर्ज की FIR, जानें क्या है मामला

चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भी बाबुल प्रचार गीत बजाता रहा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनाव आयोग ने दर्ज की FIR, जानें क्या है मामला

बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कीं. उन्होंने चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भी प्रचार गीत बजाता रहा. चुनाव आयोग के एक अधिकारी का कैमरा छीनने के बाद भी गाना जारी रखा. कैमरा मैन उनकी रैली का वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था.

Advertisment

 उधर आसनसोल लोकसभा सीट के सांसद और भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का एक वीडियो सोमवार को सोशल साइट पर खूब साझा किया जा रहा है. जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी को धमकी दे रहे हैं. उसे नाली का कीड़ा कह रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में घुसकर पुलिसकर्मियों ने तोड़फोड़ की थी. साथ ही महिलाओं से गाली-गलौज भी किया गया था. इसका वीडियो दिखाते हुए उन्होंने पूछा कि क्या इस वीडियो को उस पुलिस अधिकारी की मां को नहीं दिखाना चाहिए.

Asansol West Bengal babul supriyo election commission union-minister Rally BJP EC official FIR
      
Advertisment