logo-image

चुनाव आयोग की 'शरण' में ममता बनर्जी, शनिवार को होने वाले चुनाव को लेकर की ये मांग

इस बीच कल होने वाले वोटिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा को खत लिखा है.

Updated on: 18 May 2019, 06:58 PM

highlights

  • ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखा खत
  • कल होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने की मांग की
  • केंद्र के हस्तक्षेप के बिना कराया जाए मतदान

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई यानी रविवार को होने वाला है. 23 मई को चुनाव के नतीजे (Lok sabha Election 2019 result 23 may) को आएगा. इस बीच कल होने वाले वोटिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा को खत लिखा है. ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि यह सुनिश्चित किया जाएग कि कल होने वाला मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.

ममता बनर्जी ने लिखा है, 'सुनिश्चित किया जाए कि राज्य में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से, निष्पक्ष रूप से और केंद्र सरकार के किसी भी अनुचित हस्तक्षेप के बिना और केंद्र में सत्तारूढ़ दल द्वारा किसी भी दबाव के बिना पूरा हो.'

इसे पढ़ें: रविशंकर प्रसाद ने चुनाव आयोग पर टिप्पणी से किया इनकार, जानें क्यों

बता दें कि पिछले कई चरण के वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर सामने आई. कई जगह पर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भिड़ने की खबर मीडिया में छाई रही. इस बार चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो इसके लिए चुनाव आयोग ने कमर कस रखी है.