पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. आसनसोल में अपनी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बर्नजी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी पहले बंगाल नहीं आए और चुनावों में उन्हें बंगाल से वोट चाहिए. ममता बर्नजी ने कहा, हम उन्हें बंगाल से रसगुल्ला देंगे. हम मिट्टी से मिठाई बनाएंगे और उसमें कंकड़ डालेंगे जैसे काजू और किशमिश को लड्डू में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे पीएम मोदी के दांत टूट जाएंगे.