/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/voting-counting-26.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
लोकसभा चुनाव सात चरण में पूरा हो गया. अब पूरे देश की निगाह 23 मई पर है, जिस दिन वोटों की गिनती शुरू होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे तेज नतीजे देखने के लिए आप हमारे वेबसाइट और चैनल न्यूज स्टेट (News State) पर आ सकते हैं. सबसे तेज रिजल्ट आप यहां देख पाएंगे. इसके अलावा आप इलेक्शन कमीशन की साइट पर भी जा सकते हैं. https://results.eci.gov.in पर आप चुनाव के परिणाम देख सकते हैं.
हालांकि इस बार चुनाव के परिणाम देर से आएंगे. वोटिंग के दिन फाइनल रिजल्ट आने के लिए और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस बार ईवीएम के वोटों का वीवीपैट से मिलान किया जाना है.इस बार चुनाव के परिणाम आने में दो से तीन घंटे का फर्क आएगा.
इसे भी पढ़ें: एक्जिट पोल के बाद विपक्ष को क्यों याद आ रहे ऑस्ट्रेलियाई Exit Polls, जानें यहां
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में 10.35 मतदान केंद्र देशभर में बनाए गए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या 9.28 लाख थी. इस बार चुनाव में 39.6 लाख ईवीएम और 17.4 लाख वीवीपैट का इस्तेमाल हुआ.
गौरतलब है कि सातवें चरण का चुनाव खत्म होते ही रविवार देर शाम अलग-अलग चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाया. जिसमें सभी ने बीजेपी सरकार को दोबारा सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया. हालांकि विपक्षी दलों ने इस एग्जिट पोल को खारिज करते हुए 23 मई का इंतजार करने को कहा है.
HIGHLIGHTS
- 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम
- सुबह 8 बजे से शुरू होगा काउंटिंग
- रिजल्ट आने में होगी थोड़ी देर
Source : News Nation Bureau