रोडशो के बाद आखिर नरेंद्र मोदी को किसने और क्यों डांटा, जानिए यहां

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश की करोड़ों माताएं. वे शक्ति बनकर मेरी सुरक्षाकवच बनती हैं. वे सभी मेरा ध्यान रखती हैं. उन्होंने कहा कि इस साल बनारस में वोटिंग का रिकॉर्ड बनाना है.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश की करोड़ों माताएं. वे शक्ति बनकर मेरी सुरक्षाकवच बनती हैं. वे सभी मेरा ध्यान रखती हैं. उन्होंने कहा कि इस साल बनारस में वोटिंग का रिकॉर्ड बनाना है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
रोडशो के बाद आखिर नरेंद्र मोदी को किसने और क्यों डांटा, जानिए यहां

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो - ट्विटर)

कल रोडशो के बाद नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर काफी डांट पड़ी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल सोशल मीडिया पर लोगों ने मुझे बहुत डांटा कि रोड शो बंद कर दीजिए. अपनी सुरक्षा का ध्यान रखिए. लेकिन मोदी का कोई ध्यान रखता है तो इस देश की करोड़ों माताएं. वे शक्ति बनकर मेरी सुरक्षाकवच बनती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने काशी में किया मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, कहा मां गंगा के प्यार में रम गया फकीर

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमें कुछ रिकॉर्ड भी तोड़ने हैं. मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र जीतना चाहिए. रिकॉर्ड ये तोड़ना है कि अब तक बनारस में, उत्तर प्रदेश में जितना पोलिंग हुआ है, उससे कहीं ज्यादा वोटिंग हो.दुनिया को दिखा देना है कि मतदान के सारे रिकॉर्ड हम तोड़ देंगे. इस चुनाव के दो पहलू हैं एक है काशी लोक सभा जीतना, मेरे हिसाब से ये काम कल पूरा हो गया है. एक काम अभी बाकी है वो है पोलिंग बूथ जीतना और एक भी पोलिंग बूथ पर भाजपा का झंडा झुकने नहीं देना है.

UP Board क्लास 10 और 12 के रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
https://www.newsstate.com/board-results/up-board-result-article-81962.html

Board Result 2019 के लिए यहां क्लिक करें- Click Here
https://www.newsstate.com/board-results

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi PM election वर्ल्ड कप 2019 Security Concerns scolded
      
Advertisment