उत्तर प्रदेश के इन तीन लोकसभा क्षेत्रों में कल फिर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए कराए गए मतदान के दौरान जिन बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की खराबी से मतदान दो घंटे और इससे अधिक समय तक प्रभावित रहा था.

लोकसभा चुनाव के लिए कराए गए मतदान के दौरान जिन बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की खराबी से मतदान दो घंटे और इससे अधिक समय तक प्रभावित रहा था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश के इन तीन लोकसभा क्षेत्रों में कल फिर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर के आठ, हमीरपुर के एक और आगरा के एक मतदान केन्द्रों पर छह मई पुनर्मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि शाहजहांपुर (shahjahanpur) लोकसभा सीट के जलालाबाद (132) के सेठ सियाराम इंटर कालेज जलालाबाद (289) कमरा नंबर-3, तिलहर (133) के एल.वी.जे.पी. इंटर कालेज (68) कमरा नंबर-4 तथा प्राथमिक पाठशाला रहदेवा (327), पुवायां (134) के जूनियर हाईस्कूल पुवायां (368) तथा सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानन्द (351) के साउथर्न कमरा, ददरौल (136) के प्राथमिक पाठशाला नगला बनवारी (140), प्राथमिक पाठशाला रामखेड़ा (255) तथा प्राथमिक पाठशाला कटिया रज्जब (371) में 6 मई को फिर से मतदान होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- खुश हूं कि 2014 का युग खत्‍म हो गया है, अब कांग्रेस नए विजन के साथ आई है: राहुल गांधी

इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर (Hamirpur) में चरखारी (231) के प्राथमिक विद्यालय फदना (127) में, 18-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र आगरा (Agra) में आगरा कैंट (87) के माननीय कांशीराम उच्चतम माध्यमिक विद्यालय कोटली बगीचा चक सोयम (466) कमरा नंबर-3 में छह मई को पुनर्मतदान होगा.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष बोले- केजरीवाल बहुत बड़े ड्रामेबाज, खुद मरवाया होगा थप्पड़

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए कराए गए मतदान के दौरान जिन बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की खराबी से मतदान दो घंटे और इससे अधिक समय तक प्रभावित रहा था, वहां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराया जाएगा.

यह वीडियो देखें- 

Source : IANS

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019 Hamirpur Election agra election shahjahapur election 6 may election
      
Advertisment