लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से जारी है. तीसरे चरण में मंगलवार को 17 राज्यों (15 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश) के 116 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी हैं. सुबह 9 बजे तक जम्मू-कश्मीर में एक भी वोट नहीं डाला गया था, वहीं महाराष्ट्र में भी काफी धीमी वोटिंग रही सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 0.99 प्रतिशत वोटिंग ही हो पाई थी जबकि दादर-नागर हवेली में भी कोई वोट नहीं डाला गया था. अन्य राज्यों में सुबह 9 बजे तक कितनी वोटिंग हुई हम आपको बताते हैं.
असम-12.36
बिहार-12.60
गोवा- 2.29
गुजरात-1.35
जम्मू-कश्मीर-0.00
कर्नाटक- 1.75
केरल- 2.48
महाराष्ट्र- 0.99
ओडिशा- 1.32
त्रिपुरा- 1.56
उत्तर प्रदेश- 6.84
पश्चिम बंगाल- 10.97
छत्तीसगढ़- 2.24
दादर नगर हवेली- 0.00
दमन-द्वीप- 5.83%
Source : News Nation Bureau