Advertisment

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.4 फीसदी मतदान, जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है, जहां सुबह 9 बजे तक औसत 11.4 फीसदी वोट पड़े.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.4 फीसदी मतदान, जानें अन्य राज्यों का हाल
Advertisment

पहले चरण के मतदान के शुरुआती दो घंटों में सबसे ज्यादा वोटिंग अरुणाचल प्रदेश, तो सबसे कम वोटिंग अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह में हुई। इन दोनों प्रदेशों में सुबह 9 बजे तक क्रमशः 13.3 और 5.83 फीसदी वोट पड़े. बाकी जगहों पर मतदान का औसत प्रतिशत 10 के आसपास रहा.

निर्वाचन आय़ोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक तेलांगना में 10.6%, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह में 5.83%, असोम में 10.2% और अरुणाचल प्रदेश में 13.3% वोट सुबह के पहले दो घंटे में पड़े. लक्षद्वीप में 9.83 मतदान रिकॉर्ड किया गया. उत्तराखंड में 13.34%, बिहार में 5%, मेघालय में 20.41%, नगालैंड में 21%, मणिपुर में 16.09%, मिजोरम में 17.46%. पश्चिम बंगाल में 18.12% मतदान हुआ है.

उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है, जहां इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक औसत 11.4 फीसदी वोट पड़े. सहारनपुर में 8%, कैराना में 10%, मुजफ्फरनगर में 10%, मेरठ में 10%, बिजनौर में 11%, बागपत में 11%, गाजियाबाद में 12% और गौतमबुद्ध नगर में 12% फीसदी वोट पड़े.

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में कहीं 7 से 5 तो कहीं 7 से 4 बजे तक मतदान होगा.

कई सीटों पर पहले चरण में मतदान का समय अलग-अलग है. अधिकांश संसदीय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रखा गया है, वहीं नक्सली प्रभावित क्षेत्र और पूर्वोत्तर राज्यों में मतदान सुबह 7 से 5 बजे, 7 से 4 बजे और 7 से 3 बजे के बीच होगा.

उत्तराखंड में पहले चरण का मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. यूपी, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार द्वीप, लक्ष्यद्वीप में लोग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. आंध्र प्रदेश में अरकू लोकसभा सीट को छोड़कर सुबह 7 से 6 बजे के बीच मतदान होगा. वहीं, वहीं, आध्र प्रदेश की कुरुपम, पार्वतीपुरम, सेलूर, रामपचोदोवरम लोकसभा सीटों पर 7 से 5 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे. अरकू सीट, अरकू घाटी और पडरू में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा.

Source : News Nation Bureau

all seats in first phase lok sabha chunav 2019 first phase 91 Lok Sabha seats lok sabha elections first phase lok sabha election 2019 Lok Sabha Elections 11th April elections elections in 20 states 11th April voting
Advertisment
Advertisment
Advertisment