विवेक ओबेरॉय ने दिल्ली में मोदी के लिए मांगे वोट, बोले- अब समय आ गया, अंग्रेजों भारत छोड़ो

विवेक ने कहा कि मुंबई के लोगों ने सही दिशा में उंगली दिखाई है, अब दिल्ली के लोगों की बारी है उंगली दिखाने की, इसलिए 'सातों सीटें मोदी को'

विवेक ने कहा कि मुंबई के लोगों ने सही दिशा में उंगली दिखाई है, अब दिल्ली के लोगों की बारी है उंगली दिखाने की, इसलिए 'सातों सीटें मोदी को'

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
विवेक ओबेरॉय ने दिल्ली में मोदी के लिए मांगे वोट, बोले- अब समय आ गया, अंग्रेजों भारत छोड़ो

अभिनेता विवेक ओबेराय (फाइल फोटो)

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए सक्रिय रूप से प्रचार किया और दिल्लीवासियों से मोदी को वोट देने का आग्रह किया. ओबेरॉय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निर्मित फिल्म को लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदर्शित किए जाने से रोक दिया गया है. विवेक ने यहां 'सातों सीटें मोदी को' नामक एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान फिल्म का संवाद 'हाउज द जोश?' बोलकर एक नाटकीय मोड़ देने की कोशिश की.

Advertisment

उन्होंने इसे मोदी का एक टच देने की कोशिश की और कहा, "क्या मैं 'भाइयों और बहनो' कहूं या 'मित्रो'? विवेक ने कहा कि मुंबई के लोगों ने सही दिशा में उंगली दिखाई है. मैं सही उंगली की बात कर रहा हूं. अब दिल्ली के लोगों की बारी है उंगली दिखाने की. इसलिए 'सातों सीटें मोदी को'. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में जब भी किसी राजकुमार या बाहरी व्यक्ति ने देश पर शासन किया, चारों तरफ सिर्फ लूट हुई. लेकिन आज हम सभी एकजुट हैं. देश का हर नागरिक इसका हिस्सा है." विवेक ने कहा, "हम सभी चौकीदार हैं, जो हथियारबंद और तैयार हैं. हम चौकीदार देश को लुटने नहीं देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत तय है. यह देश अब लुटेगा नहीं, उठेगा."

ओबराय ने 'हर हर मोदी, हर घर मोदी', 'भारत माता की जय', 'सातों सीटें मोदी को' और 'जय हिंद' जैसे नारों के जरिए उपस्थित जन समूह में जोश भरने का काम किया. उन्होंने कहा, "माधुरी दीक्षित का दिल धक-धक कर रहा है. लेकिन भारत का दिल क्या चाहता है? मोदी-मोदी. यदि मोदीजी देश के दिल की धड़कन है, तो निश्चित रूप से वह वापस प्रधानमंत्री बनेंगे. वह प्रधानमंत्री हैं और वह प्रधानमंत्री रहेंगे. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विवेक ने कहा, "अब समय आ गया है. अंग्रेजो भारत छोड़ो. दिल्ली में मतदान 12 मई को होगा.

Source : IANS

Delhi election lok sabha election 2019 BJP Vivek Oberoi PM modi saton seat modi ko
Advertisment