कैराना में वोटिंग के दौरान हंगामा, बीएसएफ ने की हवाई फायरिंग

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर राउलपुर गुजरान में गुरुवार को भीड़ के हंगामे की वजह से मतदान में बाधा उत्पन्न हुआ

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कैराना में वोटिंग के दौरान हंगामा, बीएसएफ ने की हवाई फायरिंग

कैराना में वोटिंग के दौरान हंगामा

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर राउलपुर गुजरान में गुरुवार को भीड़ के हंगामे की वजह से मतदान में बाधा उत्पन्न हुआ, जिससे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां दागनी पड़ीं. यह समस्या तब उत्पन्न हुई, जब दो ग्रामीणों अजमेर सिंह और पहल सिंह ने कथित रूप से आरोप लगाया कि मतदान कर्मियों ने उन्हें सपा-बसपा गठबंधन उम्मीदवार को वोट देने के लिए कहा, जिससे वे बिना मतदान किए गांव लौट आए.

Advertisment

उनकी बात सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान केंद्र जा पहुंचे. ग्रामीण वहां पहुंचकर मतदानकर्मियों के खिलाफ नारे लगाने लगे. भीड़ जब अनियंत्रित होने लगी तो बीएसएफ जवानों ने हवा में गोलीबारी की और भीड़ तितर-बितर हुई. 

हवाई फायरिंग की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पाया कि शांति-व्यवस्था कायम कर ली गई है. 

करीब 25 मिनट तक व्यवधान के बाद मतदान दोबारा शुरू हो गया. 

Source : IANS

kairana Kairana loksabha seat
      
Advertisment