पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में वोटिंग के दौरान हिंसा हो गई है. जानकारी के अनुसार कशिमपाड़ा के बूथ नंबर 177 के पास फायरिंग होने की खबर है. वहीं, बीजेपी के कैंप में फायरिंग और बम फेंका गया. वहीं बैरकपुर के बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया, उनका कहना है, "मुझ पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया था, जिन्हें बाहर से लाया गया था. वे लोग हमारे मतदाताओं को डरा रहे थे. मैं घायल हो गया हूं"
बता दें कि बंगाल में पिछले चार चरणों में हुए मतदान के दौरान भी फायरिंग और हिंसा हुई थी. पिछले चारों ही चरणों में सूबे के विभिन्न इलाकों से हिंसा की घटनाएं भी देखने को मिलीं. चौथे चरण में बीजेपी के कब्जे वाली आसनसोल सीट पर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में झड़प देखने को मिली. यहां तक कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के खिलाफ FIR तक दर्ज कराई गई है. टीएमसी और बीजेपी दोनों ने ही चौथे चरण की वोटिंग के बीच चुनाव आयोग में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
दूसरी ओर वीरभूम जिले से भी उपद्रव की घटनाएं सामने आई हैं. जबकि इससे पहले तीसरे चरण में सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम के कफीले पर वोटिंग के दौरान इस्लामपुर में हमला हुआ था. यहां चुनावी हिंसा का इतिहास पुराना है, हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव इसका सबसे बड़ा उदाहरण साबित हुए थे.
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान फिर हिंसा
- कशिमपाड़ा के बूथ नंबर 177 के पास फायरिंग
- बीजेपी के कैंप में फायरिंग और बम फेंका गया
Source : News Nation Bureau