Advertisment

बीजेपी के नए ऑफिस में वास्तुदोष! पिछले साल ही शिफ्ट हुआ दफ्तर

बीजेपी केंद्रीय मुख्यालय पार्टी को रास नहीं आ रहा है. पिछले साल ही शिफ्ट हुए नए केंद्रीय दफ्तर की आलीशान इमारत अब BJP के लिए अशुभ साबित हो रही है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बीजेपी के नए ऑफिस में वास्तुदोष! पिछले साल ही शिफ्ट हुआ दफ्तर

नए केंद्रीय दफ्तर की आलीशान इमारत अब BJP के लिए अशुभ साबित हो रही है

Advertisment

बीजेपी केंद्रीय मुख्यालय पार्टी को रास नहीं आ रहा है. पिछले साल ही शिफ्ट हुए नए केंद्रीय दफ्तर की आलीशान इमारत अब BJP के लिए अशुभ साबित हो रही है. देशभर में हुए एक के बाद एक चुनावों में BJP को हार का सामना करना पड़ा. छत्‍तीसगढ़, मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान से बीजेपी सत्‍ता से बेदखल हो गई. पार्टी का इस बिल्डिंग में वास्तुदोष के चलते पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अशोक मार्ग स्थित पार्टी के पुराने मुख्यालय में ही बैठने का फैसला लिया है. शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के पुराने मुख्यालय में वास्तुदोष ठीक कराने के लिए उसमें प्रवेश के लिए एक नया गेट बनवाया था. इसके अलावा भी उन्होंने इसमें कई बदलाव कराए थे.

पुराने दफ्तर से काम कर पार्टी ने 2014 लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और शाह का इस जीत में अहम योगदान था.  पार्टी के नए मुख्यालय का उद्घाटन पिछले साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसी दिन त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. बीजेपी ने 25 साल से सत्ता में काबिज वाम मोर्चा को हराया था. मई में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद भी बीजेपी सरकार नहीं बना पाई. यही हालत एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी रही.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले इस दिग्‍गज क्रिकेटर पत्नी ने थामा बीजेपी का हाथ

हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का वॉर रूम अशोक रोड स्थित मुख्यालय में है, इसलिए अमित शाह अब ज्यादा समय वहां बैठेंगे. कुछ बैठकों के लिए ही वह नए कार्यालय जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

Vastu dosh in bjp office Lok Sabha Elections 2019 General Election 2019 Lok Sabha Election amit shah old office
Advertisment
Advertisment
Advertisment