logo-image

UP-UK Election Result: यूपी में गठबंधन में हुई फेल, उत्तराखंड में कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Lok Sabha Election 2019 results live - लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज उत्तर प्रदेश की 80 और उत्तराखंड की 5 सीटों पर मतगणना हो रही है. लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 73 पर एनडीए ने जीत हासिल की थी.

Updated on: 24 May 2019, 01:57 AM

लखनऊ:

Lok sabha election results Uttar Pradesh Uttarakhand Election Result Live: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए आज उत्तर प्रदेश (uttar pradesh lok sabha chunav results 2019) की 80 और उत्तराखंड (uttar pradesh Uttarakhand general election results) की 5 सीटों पर मतगणना (election commission live loksabha results 2019) हो रही है. लोकसभा चुनाव 2014 (live election results 2019 uttar pradesh Uttarakhand) में उत्तर प्रदेश (uttar pradesh election result live) की 80 लोकसभा सीटों (latest election results Live updates) में से 73 पर एनडीए ने जीत हासिल की थी. जिनमें से 72 सीटें अपना दल को मिली थीं. वहीं उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी.

लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें।

uttar pradesh live election results online - लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में पूरा हुआ. प्रत्येक चरण में उत्तर प्रदेश में मतदान हुआ. आखिरी मतदान 19 मई 2019 को हुआ. उसी दिन एक्जिट पोल भी जारी हुआ. एक्जिट पोल के हिसाब से नरेंद्र मोदी फिर से सत्ता में वापसी कर सकते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में सीटों की संख्या कम हो सकती है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी 40 सीटों से भी कम पर सिमट सकती है.

बीजेपी (BJP) के लिए राह इस लिए भी मुश्किल रही क्योंकि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party SP) और बसपा (BSP) ने गठबंधन कर लिया. वहीं कांग्रेस ने किसी के साथ भी गठबंधन नहीं किया. मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि जनता ने आखिर किसे चुना और किसे खारिज किया.

Loksabha election results Uttar Pradesh Uttarakhand Election Result Live:

 

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

हेमा मालिनी 287892 वोटों से विजयी हुई हैं. हेमा मालिनी को 664291 वोट. गठबंधन के नरेंद्र सिंह को 376399 वोट और कांग्रेस के महेश पाठक को 27925 वोट मिले हैं.

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

लखनऊ से बीजेपी नेता राजनाथ सिंह 28वें राउंड में गठबंधन की पूनम सिन्हा से 342369 वोटों से आगे हैं.

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

इटावा में सभी राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के रामशंकर कठेरिया को 182186 वोटों से जीत हासिल हुई है. गठबंधन के कमलेश कठेरिया को 170703 वोट और रामशंकर कठेरिया को 182186 वोट मिले थे।

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त 1426 वोट से गठबंधन प्रत्यासी सनातन पांडेय से आगे हैं.

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

संतकबीरनगर के बीजेपी प्रत्याषी प्रवीण निषाद 464222 मतों से विजयी हुए हैं. भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी को 428761 वोट, कांग्रेस के भालचंद यादव को 127488 वोट मिले थे.

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

जालौन लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भानु प्रताप को जीत मिली है. भानु प्रताप की यह पांचवी जीत है. भाजपा प्रत्याशी ने 1,57,155 मतों से गठबंधन के अजय सिंह को हराया है. भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा को 5,79,536 मत मिले हैं.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

नोएडा से बीजेपी के महेश शर्मा जीत गए हैं. 

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्म कलाकार रविकिशन 301665 वोटों से जीत गए हैं. उन्हें 717122 वोट मिले हैं. वहीं सपा के रामभुअल निषाद को 415458 वोट मिले।

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या की 30 हजार वोटों से आगे हैं. धर्मेंद्र यादव पिछड़ गए हैं.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

बीजेपी की जीत के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ।

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में बीजेपी के सभी प्रत्याशी 2 लाख वोटों से आगे हैं. जिससे माना जा रहा है कि उनकी जीत तय है.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

बहराइच से बीजेपी प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ जीत गए हैं।

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव 6 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं।

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

चुनावी रुझान देखने के बाद सपा कार्यालय में सन्नाटा पसरा है. कोई भी कार्यकर्ता या नेता मौजूद नहीं है. कांग्रेस कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा है.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रविकिशन 80 हजार वोटों से आगे हैं.

calenderIcon 13:13 (IST)
shareIcon

गाजियाबाद से बीजेपी के वीके सिंह 1 लाख वोटों से आगे.

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रविकिशन पूरे देश में बीजेपी की बंपर जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा है कि विकास ने जातिवाद के बंधन को पूरी तरह से तोड़ दिया है. यह मोदी मैजिक के कारण ही संभव हो पाया है. नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ कृष्ण की तरह हैं और वह अर्जुन की तरह। 

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

श्रावस्ती लोकसभा से बसपा के रामशिरोमणि वर्मा को 204101 वोट, बीजेपी के दद्दन मिश्रा को 185467 वोट और कांग्रेस के धीरेंद्र सिंह को 21647 वोट मिले हैं. रामशिरोमणि वर्मा 19634 वोटों से बीजेपी से आगे हैं.

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

हाथरस लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजवीर सिंह दिलेर को 238732 वोट मिले हैं. महागठबंधन के प्रत्याशी रामजीलाल सुमन 157042 वोट मिले हैं. कांग्रेस के त्रिलोकीराम दिवाकर को 7879 वोट मिला है.

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

मुरादाबाद। मुरादाबाद में गठबंधन के प्रत्याशी 61036 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह को 142553 मत, सपा के एसटी हसन को 203589 मत, इमरान प्रतापगढ़ी को 22277 मत मिले हैं.

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

उन्नाव में बीजेपी के साक्षी महाराज 2 लाख मतों से आगे हैं. भाजपा के साक्षी महाराज को 403364 वोट मिले हैं. गठबंधन के प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ला को 151322 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अन्नू टंडन को 95368 मिले हैं.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

सुल्तानपुर से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी 1098 मतों से आगे हुई हैं. मेनका गांधी को 113099 वोट और चंद्र भद्र सिंह सोनू को 112001 वोट मिले हैं.

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

हरिद्वार में बीजेपी को 276075 मत, कांग्रेस को 208580 मत और बसपा को 83999 मत और नोटा को 2568 मत मिले हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी निशंक 67495 मतों से आगे हैं.

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

सीतापुर में बीजेपी 15462 मतों से आगे है. बीजेपी के राजेश वर्मा को 93291, बसपा के नकुल दुबे को 77829 और कांग्रेस के कैसर जहां को 26444 मत प्राप्त हुए हैं।

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

12 बजे तक हुई वोटों की गिनती में रायबरेली से सोनिया गांधी को 114716 वोट मिले हैं. बीजेपी के दिनेश सिंह को 82564 वोट मिले हैं. सोनिया गांधी 32152 वोटों से आगे हैं.

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

गोंडा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह 37429 मतों से आगे हैं. कैसरगंज से बीजेपी के प्रत्याशी बृजभूषण शरण 55094 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

तीसरे चक्र की मतगणना के बाद सपा के अखिलेश यादव करीब 42089 वोट से बीजेपी के निरहुआ से आगे हैं.

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत पूर्व में उत्तर प्रदेश में एमएलसी रहे हैं. 2012 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा से विधायक भी रहे हैं. अब वह सीधे लोकसभा के सदस्य बनते हुए नजर आ रहे हैं.

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

इटावा में बीजेपी आगे

उत्तर प्रदेश के औरैया में सातवें चरण के मतदान में इटावा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अशोक दोहरे को 1300 वोट, गठबंधन प्रत्याशी कमलेश कठेरिया को 46188 वोट और बीजेपी के रामशंकर कठेरिया को 47521 वोट मिले हैं. यहां बीजेपी आगे है.

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी डॉ रीता बहुगुणा जोशी 26599 वोटों से आगे हैं. रीता बहुगुणा जोशी को अब तक 56001 वोट और गठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पटेल को 29402 वोट मिले हैं.

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

प्रतापगढ़ में गठबंधन के प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी को 9649, जन सत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह को 3262, कांग्रेस की राजकुमारी रत्ना सिंह 10842 और बीजेपी की 31640 वोट मिले हैं. 

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड का गुणा गणित

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा देखने को मिला है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह 62249 वोटों से आगे चल रही हैं. गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा से तीरथ सिंह रावत 92747 वोटों से आगे चल रहे है. अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के अजय टम्टा 56351 वोटों से आगे चल रहे हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के डॉ रमेश पोखरियाल निशंक 43677 वोटों से आगे चल रहे हैं. नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट 106373 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

तीसरे राउंड की वोटिंग में आगरा की सुरक्षित लोकसभा सीट से बीजेपी के एस पी सिंह बघेल 20310 वोट मिले हैं. सपा-बसपा गठबंधन से मनोज सोनी को 14270 वोट मिले हैं. एसपी सिंह बघेल को 6049 वोट मिले हैं.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ रीताबहुगुणा जोशी 11445 वोटों से आगे हैं. रीता जोशी को 24462 वोट मिले हैं. गठबंधन प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पटेल को 13017 वोट मिले हैं.

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

वाराणसी चौथे राउंड की मतगणना में पीएम मोदी 72767 वोटों से आगे हैं. पीएम मोदी को 105271 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 32504 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अजय राय के 20837 मत मिले हैं।

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अगर बीजेपी सभी सीटें जीतती है तो वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का करिश्मा होगा।


calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

कानपुर में सत्यदेव पचौरी आगे

कानपुर में दूसरे राउंड की वोटिंग में बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी को 10834, कांग्रेस के श्री प्रकाश जायसवाल और गठबंधन के राम कुमार निषाद को 489 वोट मिले हैं.

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

अमेठी सीट पर राहुल गांधी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यहां स्मृति ईरानी ने 100 वोटों से अपनी बढ़त बना ली है.

calenderIcon 10:11 (IST)
shareIcon

मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल आगे।

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 74 सीटों का रुझान आ गया है. बीजेपी ने 53 सीटों पर बढ़त बना रखी है. गठबंधन 18 सीटों पर आगे है. अन्य 2 व कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

अजमेर लोकसभा सीट पर भागीरथी चौधरी 50163 मतों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने 50 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है.

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

पौड़ी गढ़वाल सीट पर भाजपा के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत 5640 वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

टिहरी सीट पर बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी 620 वोटों से आगे हैं. माला राज्य लक्ष्मी को 824 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 204 वोट मिले हैं.

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

80 सीटों में से 69 सीटों का रुझान आ गया है. जिसके मुताबिक बीजेपी 50, कांग्रेस 1 और गठबंधन 8 सीटों पर आगे है.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

गोरखपुर में पहले राउंड की वोटिंग में रविकिशन को 26687 वोट मिले हैं. रामभुवाल को 10314 मत मिले हैं.

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

बलरामपुर। बलरामपुर में 10,000 वोटों से बीएसपी के राम शिरोमणि वर्मा आगे।

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

रामपुर में आजम आगे

रामपुर में ईवीएम का स्ट्रांग रूम देरी से खुलने के कारण पहले चरण की मतगणना में देरी है. आजम खां 522 वोटों से आगे हैं. गठबंधन के प्रत्याशी आम खां 11159 वोटों से आगे हैं. बीजेपी की जयाप्रदा 10637 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के संजय को 1020 वोट मिला है.

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह 13000 वोटों से बढ़त बना कर चल रहे हैं.

calenderIcon 09:40 (IST)
shareIcon

अलमोड़ा में पहले राउंड की वोटिंग में बीजेपी 4541 वोट से आगे है. बीजेपी को 8096 वोट मिले हैं.

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश की बहराइच लोकसभा सीट पर मतगणना के दूसरे राउंड में बीजपे के प्रत्याशी अक्षयबर लाल गोंड गठबंधन प्रत्याशी शब्बीर बाल्मीकि से 4826 वोटों से आगे है. कांग्रेस तीसरे स्थान पर चल रही थी.

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

रविकिशन गोरखपुर से 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी को 4366 वोट, सपा को 4170 वोट और कांग्रेस को 1435 वोट मिले थे.

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

श्रावस्ती में बसपा आगे है. बीजेपी के दद्दन मिश्रा पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

रायबरेली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी पीछे हो गई हैं.

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

हरिद्वार में पहले राउंड के नतीजों में बीजेपी के डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को निशंक को 7279 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अमरीश कुमार को 9113 वोट मिले हैं. कांग्रेस के अमरीश 1834 वोटों से आगे हैं.

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 59 का रुझान आ गया है. बीजेपी 45, कांग्रेस 2 और सपा-बसपा गठबंधन 12 सीटों पर आगे है.

calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

बुलंदशहर में मतदान के समय हंगामा

बुलंदशहर में मतगणना स्थल पर गठबंधन के प्रत्याशी योगेश वर्मा ने समर्थकों के साथ हंगामा किया है. बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह पर उन्होंने प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. योगेश वर्मा ने जिला प्रशासन पर सांसद से मिलीभगत का आरोप लगाया है.

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह आगे.

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

कौशाम्बी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे।

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

गोंडा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह साढ़े चार हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

उत्तरकाशी में टिहरी लोकसभा के लिए मतगणना जारी है. गंगोत्री विधान सभा से पहले राउंड की वोटिंग में बीजेपी के प्रत्याशी 620 मतों से आगे. कांग्रेस तीसरे नंबर पर चल रही है.

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से 11 हजार वोटों से आगे है।

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

9:10 बजे तक की मतगणना के हिसाब से समाजवादी पार्टी आगे है।
सर्वेश कुमार सिंह (भाजपा) - 3466
डॉ एस टी हसन (सपा) - 5125
इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस)- 144

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

लखनऊ में मतगणना समाप्त होने से पहले ही बीजेपी के जीत के पोस्टर लगे हैं।


calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

औरेया में ईवीएम खराब हो गई है।

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

आजमगढ़ से अखिलेश यादव आगे है. बीजेपी के निरहुआ पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

अमेठी में एक बार फिर मतगणना शुरू हो गई है. सर्वर में समस्या आने के कारण बंद हुई थी मतगणना।

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

9 बजे तक हुई मतगणना में कांग्रेस के राजब्बर पीछे हैं. वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी आगे हैं.

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

अमेठी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की स्मृति ईरानी को 126 वोट, राहुल गांधी को 107 वोट मिले हैं. राहुल गांधी 19 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

आगरा से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा के राजकुमार चाहर आगे हैं।

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

नोएडा में बीजेपी के महेश शर्मा आगे

अरविंद (कांग्रेस) 341 वोट
महेश (बीजेपी) 4882 वोट
सतवीर (बसपा ) 1863 वोट
नोटा- 50 वोट

calenderIcon 08:52 (IST)
shareIcon

बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

बागपत से जयंत चौधरी आगे.

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में बीजेपी सभी 5 सीटों पर आगे है।

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

यूपी में बीजेपी 28 सीट पर आगे

बीजेपी उत्तर प्रदेश में 28 सीट, कांग्रेस एक सीट और सपा-बसपा गठबंधन 5 सीटों पर आगे है.

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

वीके सिंह आगे

गाजियाबाद में जनरल वीके सिंह आगे चल रहे हैं।

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

स्मृति ईरानी आगे, राहुल पीछे

उत्तर प्रदेश के अमेठी सीट पर एक चौकाने वाला मामला देखने को मिला है. यहां से बीजेपी की प्रत्याशी स्मृति ईरानी आगे हैं. वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी पीछे हैं।

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

प्रयागराज में बीजेपी आगे है

प्रयागराज। फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों की मतगणना शुरू हो गई है. पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी केशरी देवी पटेल आगे हैं. इलाहाबाद सीट से बहुगुणा जोशी आगे हैं. फूलपुर लोकसभा में 4732 वोट पोस्टल बैलेट के द्वारा पड़े हैं.

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

प्रयागराज में बीजेपी आगे है

प्रयागराज। फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों की मतगणना शुरू हो गई है. पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में फूलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी केशरी देवी पटेल आगे हैं. इलाहाबाद सीट से बहुगुणा जोशी आगे हैं. फूलपुर लोकसभा में 4732 वोट पोस्टल बैलेट के द्वारा पड़े हैं.

calenderIcon 08:34 (IST)
shareIcon

आंवला सीट पर बसपा आगे

आगरा की आंवला सीट पर बसपा आगे है.

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में बीजेपी एक सीट पर आगे है. कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है और 2 अन्य सीटों पर निर्दलीय आगे हैं.

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

रुझान के मुताबिक बीजेपी 11 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट पर और गठबंधन 1 सीट पर आगे है.

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

लखनऊ में मतगणना शुरू

लखनऊ में मतगणना शुरू हो गई है। लखनऊ में गठबंधन की ओर से पूनम सिन्हा और बीजेपी की ओर से राजनाथ सिंह उम्मीदवार हैं।

calenderIcon 08:09 (IST)
shareIcon

पोस्टल बैलट के मुताबिक NDA 16 सीटों पर आगे और यूपीए 4 सीटों पर आगे।

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

एनडीए के पक्ष में आया पहला रुझान। 

calenderIcon 07:35 (IST)
shareIcon

यूपी में हमारा गठबंधन बेहद मजबूत और बेहतर है. इसी लिए लोगों ने हमें वोट दिया होगा इसी लिए हम अपनी जीत का दावा कर रहे हैं: पूनम सिन्हा

calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

EVM और VVPAT की पर्चियों का होगा

बैलेट यूनिट पर जितने उम्मीदवारों के नाम दर्ज होते हैं, उनके एक-एक प्रतिनिधि का नाम पता और अन्य जरूरी जानकारियां दर्ज कर अंदर प्रवेश करने दिया जाता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से आयोग औचक आधार पर पांच मशीनों को पहले ही अलग कर लेता है, जिनकी ईवीएम और वीवीपैट की पर्चियों की गिनती का मिलान सबसे आखिर में होता है.

calenderIcon 07:10 (IST)
shareIcon

एक राउंड की गणना में लगता है इतना समय

प्रत्‍येक विधान सभा क्षेत्र के लिए एक साथ 14 ईवीएम की गिनती एक साथ होती है. अमूमन हर दौर में 30 से 45 मिनट का समय लगता है. मतगणना टेबल के चारों ओर पार्टियों या उम्मीदवारों के एजेंट पैनी निगाह रखे रहते हैं. उनके लिए भी मतगणना अधिकारी तय फार्म 17 सी का अंतिम हिस्सा भरवाते हैं. फॉर्म 17 सी का पहला हिस्सा मतदान के पोलिंग एजेंट की मौजूदगी और दस्तखत के साथ पोलिंग प्रक्रिया शुरू करते समय भरा जाता है. मतगणना के समय आखिरी हिस्सा भरा जाता है.

calenderIcon 07:07 (IST)
shareIcon

नए भारत का उदय होगाः रविकिशन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रविकिशन ने कहा है कि आज बीजेपी एक बड़े स्तर पर जीतेगी. यह एक नए भारत का उदय होगा. विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष हारने के बाद आज ईवीएम को गाली देगा.

calenderIcon 07:00 (IST)
shareIcon

गिनती शुरू करने की क्या है नियमावली

पोस्टल बैलेट बाद इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफरेबल पोस्टल बैलेट (ETPBS) भी अगर आए हों तो उनकी गिनती होती है. इन पर QR कोड होता है. उसके जरिए गिनती होती है. आयोग की नियमावली के मुताबिक पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गिनती पूरी होने के आधा घंटा बाद ईवीएम में दिए गए मतों की गिनती शुरू होती है. इसके लिए हरेक विधान सभा इलाके के हिसाब से सेंटर में 14 टेबल लगाए जाते हैं.

calenderIcon 06:43 (IST)
shareIcon

7:45 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

सुबह 7:45 से मतों की गणनाशुरू हो जाती है. सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए डाले गए वोटों की गिनती पहले होती है. सेना के कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार है. पोस्टल बैलेट के लिए चार टेबल तय होते हैं. सभी राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों के नुमाइंदे इस गणना के गवाह होते हैं. हरेक टेबल पर मतगणना कर्मचारी को हरेक राउंड के लिए पांच सौ से ज्यादा बैलेट पेपर नहीं दिए जाते हैं.

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

ये करते हैं वोटों की गिनती

Counting से पहले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को यह नहीं बताया जाता है कि उसे किस सेंटर पर भेजा जाएगा. काउंटिंग के दिन इन कर्मचारियों को सुबह 5 बजे काउंटिंग टेबल पर बैठना होता है. हर काउंटिंग टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट व माइक्रो पर्यवेक्षक होता है. इसके बाद इनके टेबल पर बैलेट यूनिट रखी जाती हैं. टेबल के चारों ओर जाली की घेराबंदी भी की जाती है. मतगणना में सरकारी विभागों में कार्यरत केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारी शामिल होते हैं. इन्‍हें एक हफ्ते पहले काउंटिंग सेंटर पर ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग में जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव से संबंधित जिले के वे अधिकारी शामिल होते हैं जिनकी ड्यूटी चुनाव में लगी है. काउंटिंग से एक दिन पहले ट्रेंनिंग देने बाद उन्हें संबंधित संसदीय क्षेत्र में 24 घंटे के लिए भेज जाता है.

calenderIcon 03:33 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में अल्मोड़ा, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं. 

calenderIcon 02:51 (IST)
shareIcon

एसपी को सिर्फ 5. बीएसपी और आरएलडी का खाता ही नहीं खुला था.कांग्रेस को भी 2 ही सीटों से संतोष करना पड़ा था. 

calenderIcon 02:33 (IST)
shareIcon

सीटों की बात की जाए तो बीजेपी का पलड़ा कहीं भारी था. 2014 में बीजेपी को 71 सीटें मिली थीं और उसकी सहयोगी अपना दल को 2 सीटें मिली थीं. 

calenderIcon 02:19 (IST)
shareIcon

ऐसे में वोट शेयर के मामले में यूपी की लड़ाई बेहद दिलचस्प रहेगी. खासकर तब जब कैराना और गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को एकजुट विपक्ष से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 

calenderIcon 01:44 (IST)
shareIcon

RLD पिछली बार की 8 सीटों के मुकाबले इस बार केवल 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 

calenderIcon 01:34 (IST)
shareIcon

2014 में बीजेपी को यूपी में 3,43,18,854 वोट मिले थे, जबकि एसपी और बीएसपी को मिलाकर 3,39,03,161 वोट मिले थे. वहीं, राष्ट्रीय लोक दल भी एकजुट विपक्ष में शामिल है जिसे पिछली बार 6,89,409 वोट मिले थे.